यूएई के अबु धाबी में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार है। BAPS द्वारा निर्मित यह मंदिर बेहद विराट और भव्य है। इस मंदिर की 14 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 और 14 फरवरी को यूएई की यात्रा पर हैं। वे बुधवार 14 फरवरी को इस हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी यूएई में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का नाम ‘अहलान मोदी’ है। इसका अरबी में अर्थ होता है ‘मोदी का स्वागत’। हालांकि इस कार्यक्रम से पहले यूएई में जोरदार बारिश हो रही है।
यूएई में मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम से पहले जोरदार बारिश हो रही है। हालांकि ये बारिश भी यहां रह रहे भारतीयों का उत्साह कम नहीं कर पा रही है। भारतीय समुदाय के लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में इस कार्यक्रम की तैयारी हो रही है। इससे जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण लोगों की संख्या 35 हजार कर दी गई है। पहले करीब 80 हजार लोगों के आने की अपेक्षा थी। 60 हजार लोगों ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। हालांकि बारिश के बाद भी इस मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों सहित 35,000 से 40,000 लोगों के उपस्थित होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 500 से ज्यादा बसें चलेंगी, जिसमें 1000 से ज्यादा स्वयंसेवक कार्यक्रम स्थल पर सहायता करेंगे।