यमन के हूती विद्रोहियों ने भारत आ रहे मालवाहक जहाज का अपहरण किया।

Spread the love

यमन के हूती विद्रोहियों ने कथित तौर पर इजरायल से संबंधित एक मालवाहक जहाज गैलेक्सी लीडर को जब्त करने का वीडियो जारी किया है। वीडियो में हूती के लड़ाके एक पुराने रूसी एमआई-17 हेलीकॉप्टर से मालवाहक जहाज पर उतरते नजर आते हैं। इसके बाद वे सबसे पहले जहाज के चालक दल को हिरासत में लेते हैं और उसके बाद पूरे जहाज पर कब्जा जमा लेते हैं। इस दौरान हूती लड़ाकों ने इजरायल के खिलाफ नारेबाजी भी की। उत्तरी यमन और उसके लाल सागर तट पर नियंत्रण रखने वाले हूती ने कहा कि जहाज इजरायली था, लेकिन इजरायल ने इसे ब्रिटिश स्वामित्व वाला और जापानी संचालित मालवाहक जहाज बताया, जिसमें कोई इजरायली नागरिक नहीं था।

हूती विद्रोहियों ने गैलेक्सी लीडर नाम के जहाज पर सवार चालक दल के 25 सदस्यों को बंधक बना लिया है। इस घटना से इजराइल-हमास युद्ध को लेकर क्षेत्रीय तनाव और बढ़ने की आशंका है। इससे समुद्री मोर्चे पर युद्ध छिड़ने का अंदेशा है। ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने कहा कि उन्होंने इजरायल से जुड़े होने के कारण जहाज को कब्जे में लिया और वह गाजा के हमास शासकों के खिलाफ इजराइल के अभियान के खात्मे तक अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में इजरायलियों से जुड़े या उनके स्वामित्व वाले जहाजों को निशाना बनाना जारी रखेगा।

ऐसा माना जाता है कि गैलेक्सी लीडर आंशिक रूप से एक इजरायली व्यवसायी के स्वामित्व में था और बहामास के झंडे के नीचे नौकायन कर रहा था। जब इसे जब्त किया गया, तब यह तुर्की से भारत के रास्ते में था। सार्वजनिक शिपिंग डेटाबेस में स्वामित्व विवरण जहाज के मालिकों को रे कार कैरियर्स से जोड़ते हैं, जिसकी स्थापना अब्राहम “रामी” उंगर ने की थी, जिन्हें इजरायल के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक के रूप में जाना जाता है।

पिछले हफ्ते, ईरान समर्थिक हूती विद्रोहियों ने कहा था कि वे लाल सागर और बाब अल-मंडेब जलडमरूमध्य में इजरायली जहाजों को निशाना बना सकते हैं। साड़ी ने चेतावनी दोहराई कि इजरायल या इसका समर्थन करने वालों से संबंधित कोई भी जहाज हूती बलों के लिए एक वैध लक्ष्य होगा। साड़ी ने कहा, “हम गाजा और वेस्ट बैंक में हमारे फिलिस्तीनी भाइयों के खिलाफ आक्रामकता और बदसूरत अपराध बंद होने तक इजरायल के खिलाफ सैन्य अभियान जारी रखने की पुष्टि करते हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *