मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ

Spread the love

राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी हरिद्वार में आज आपदा प्रबंधन के संदर्भ में लोक चेतना मंच एवं मीठीबेरी महाविद्यालय की रेडक्रॉस समिति के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० सुनील कुमार, मुख्य प्रशिक्षक श्री मनोज कंडियाल एवं श्रीमति आयुषी देवराड़ी ने माँ शारदा का द्वीप प्रज्ज्वलन करके किया। इसके पश्चात कार्यक्रम के संयोजक डॉ कुलदीप चौधरी के द्वारा मुख्य प्रशिक्षक एवं सभी आगंतुकों का परिचय कराते हुए बैज लगाकर स्वागत किया गया।

तत्पश्चात कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य प्रशिक्षक श्री मनोज कंडियाल के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन के विषय में परिचयात्मक रूप से जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि आपदा है क्या और आप इसे किस-किस प्रकार से देखते हैं।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में श्री मनोज कंडियाल के द्वारा आपदा के प्रकारों के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि आपका दो प्रकार की होती है प्राकृतिक आपदा एवं मानव निर्मित आपदा। दोनों ही प्रकार की आपदा से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से समझाया।
छात्र-छात्राओं ने आज के कार्यक्रम को ध्यान से सुना।

महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ सुनील कुमार ने सभी का हार्दिक धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रो. सतेन्द्र कुमार, डॉ. अरविन्द वर्मा, डॉ. देशराज सिंह, डॉ. सुनीता बिष्ट, श्री शशिधर उनियाल, पूनम सिंह, कुलदीप एवं सूरज सिंह आदि उपस्थित रहे एवं साथ ही आज के कार्यक्रम में लोक चेतना मंच के श्री आशीष शर्मा , श्रीमती ममता थपलियाल, श्रीमती दिक्षा शर्मा उपस्थित रहे। छात्र छात्राओं में आरती, तनु, पिंकी, दीपिका, दीपकौर, सोनम, सोनिया,अपेक्षा, लवकुश, शावेज़,प्रवीण, कशिश,चंचल,यशोदा,कंचन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *