राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में देवभूमि उद्यमिता योजना के आज के कार्यक्रम में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं को देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं शांतिकुंज भ्रमण कराया गया।
यह भ्रमण छात्र छात्राओं के बौद्धिक विकास हेतु कराया गया।छात्र छात्राओं ने शांतिकुंज एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार का भ्रमण किया। वहाँ छात्र छात्राओं ने गौशाला को देखा एवं गोमूत्र से विभिन्न प्रकार के हर्बल साबुन प्रकार बनते हैं, के बारे में जानने का प्रयास किया।
विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियों के बारे में भी जाना एवं विभिन्न दवाईयों को बनते हुए देखा। हथकरघा केंद्र पर पहुंचकर देखा था किस प्रकार से विभिन्न प्रकार के कपड़ों के उत्पाद बनाए जा रहे हैं।
काग़ज़ और गत्ते को बनते हुए देखा। फलों से विभिन्न प्रकार के आचार,जैम,जैली किस प्रकार से बनते हैं यह भी जानने का प्रयास किया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ कुलदीप चौधरी डॉ देशराज सिंह, डॉ सुमन पाण्डेय,श्री त्रिलोक नारायण सूरज एवं छात्र छात्राओं में छात्र छात्राओं में आँचल,साक्षी, आंचल पाल, सोनम , सलोनी ,गुलफाम लवकुश,मनीषा,प्रवीण ,ईशा, डोली,संजना, नवनीत, शुभांगी,अंकिता,ईशा, अंकिता, रेणुका,शीतल,सोनम, उमा, पिंकी सावेज,विधिता,गुलफाम, विनीता आदि उपस्थित रहे।