मां कल्याणी संगीत संस्थान द्वारा कला दीर्धा कोटा में संगीत समारोह आयोजित

Spread the love

कोटा, राजस्थान : मां कल्याणी संगीत संस्थान द्वारा कला दीर्धा कोटा में संगीत समारोह का आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस अधीक्षक नंद लाल पवन एवं विशिष्ट अतिथि डॉ . अशोक शर्मा ने श्री हनुमानजी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम का आरंभ में झालावाड़ के युवा तबला वादक स्वप्निल रावल के स्वतंत्र तबला वादन से हुआ इन्होंने तीन ताल में पेशकार कायदे गत टुकड़े प्रस्तुत एवं विभिन्न घरानों के बोल बाज बजाकर उपस्थित श्रोताओं को आनन्दित कर दिया… हारमोनियम पर पंडित राजेन्द्र बनर्जी ने साथ दिया।

इनके बाद राजस्थान के वरिष्ठ गायक डॉ विजयेंद्र गौतम ने शास्त्रीय गायन के क्रम में -राग पुरिया धनाश्री विलंबित रचना एकताल … एरी माई क़ायलियाँ बोले? विरहा की तान…

मध्य लय रचना तीनताल- काहे करत झूँटों झगड़ो…

राग देश मध्य विलंबित अद्धा तीन ताल – हो जी म्हारी बेग सुन लेजो….

-अंत में भजन जिनके हृदय श्री राम बसे….सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया इनके साथ तबले पर पंडित स्वप्निल रावल एवं हारमोनियम पर राजेन्द्र बनर्जी ने सधी हुई संगत की।

स्वर सुधा श्री सम्मान से विभूषित डॉ 0 राजेन्द्र माहेश्वरी ने अपने भजनों से भक्ति रस की धारा बहाई तबले पर महूराज राव ने संगत की

उपशास्त्रीय गायन के अन्तर्गत प्रखर जोजन ठुमरी गाकर एवं कुणाल गंधर्व ने तबला संगत कर ने अपनी साधना का परिचय दिया

मुम्बई से शास्त्रीय गायक स्व 0 जयराजगंधर्व के पुत्र ग़ज़ल गायक यशराज गंधर्व ने राग सरस्वती में छोटा ख्याल पेश किया इनके साथ तबले पर संगत कोटा के उभरते कलाकार कुणाल गन्धर्व ने की

अंत में समारोह के मुख्य कलाकार तबला रत्न पंडित प्रवीण उद्वव एवं उनके पुत्र श्रुतिशील उद्धव ने तीन ताल में दिल्ली, पंजाब, फर्रुखाबाद के पेशकार से अपने तबला स्वतंत्र वादन की शुरुआत की बीच-बीच महान तबला सम्राट पंडित किशन महाराज, सामता प्रसाद, अनोखे लाल, थिरकवा खां साहब, ताल योगी पंडित सुरेश तलवलकर की दुर्लभ रचनाएं पेश कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दियाा।

उन्होंने अपने पुत्र श्रुतिशील उद्धव के साथ जुगलबंदी कर कवित्त, फरमाइशी चक्करदार, गत टुकड़े, रेले फर्द आदि रचनाएं पेश की उनके वादन में दायें बायें का सामन्जय, द्रुत लय में भी बोलो की स्पष्टता, लयकारी, तैयारी सुन सुधी श्रोता ने बीच-बीच में जोरदार करतर ध्वनि से कलाकार द्वय का स्वागत किया ।

इनके साथ हारमोनियम पंडित राजेन्द्र बनर्जी ने सुरीला साथ दिया।

सधा हुआ मंच संचालन देवेंद्र कुमार सक्सेना ने किया।

समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस अधीक्षक एन एल पवन, डॉ 0 अशोक शर्मा, प्रो 0 प्रवीण उद्वव, श्री श्रुतिशील उध्दव, पंडित राजेन्द्र बनर्जी, डाॅ 0 विजयेंद्र गौतम प्रो0 राजेन्द्र बनर्जी पंडित घनश्याम राव, संचालक श्री देवेंद्र कुमार सक्सेना, महूराज राव, यशराज गंधर्व, स्वप्निल रावल, कुणाल गंधर्व, प्रखर जोजन आदि कलाकारों का दीपक रावल व धनीराम समर्थ ने शाल और सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

और सभी अतिथि कलाकारों और कोटा संभाग से पधारें सभी श्रोताओं का आभार और धन्यवाद दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *