हल्द्वानी- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नैनीताल पुलिस द्वारा एक विशेष सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिला महाविद्यालय, हल्द्वानी की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की स्वयंसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मरक्षा तकनीकों से सशक्त बनाना और उन्हें अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।
यह प्रशिक्षण शिविर नैनीताल पुलिस के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा संचालित किया गया, जिसमें बेसिक सेल्फ डिफेंस मूव्स, हाथापाई से बचाव, आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता और मानसिक मजबूती पर विशेष ध्यान दिया गया।
प्रशिक्षकों ने मार्शल आर्ट्स, कुश्ती और कराटे जैसी तकनीकों का अभ्यास कराया, जिससे प्रतिभागियों को आत्मरक्षा के व्यावहारिक कौशल प्राप्त हुए।
कार्यक्रम में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही और इस तरह के शिविरों को लगातार आयोजित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि “महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण बहुत आवश्यक हैं।
यह प्रशिक्षण न केवल उनकी आत्मरक्षा क्षमता को बढ़ाएगा बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि करेगा।” साथ ही उन्होंने महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की एनएसएस इकाई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर महिला महाविद्यालय, हल्द्वानी के एनएसएस प्रभारी डॉ0 रितुराज पंत ने कहा कि “यह प्रशिक्षण शिविर हमारी छात्राओं के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। इससे वे न केवल आत्मरक्षा के गुर सीखेंगी बल्कि समाज में सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी फैलाएंगी।”
इस प्रशिक्षण शिविर में एनएसएस स्वयंसेवियों ने अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
यह आयोजन महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ और प्रतिभागियों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। महिला महाविद्यालय, हल्द्वानी की एनएसएस स्वयंसेवियों ने इस शिविर में सीखीं तकनीकों को अपने सहपाठियों और समाज में आगे प्रसारित करने का संकल्प लिया।