महाविद्याल मालदेवता में छात्र संगठन “जय हो” की शुरुआत

Spread the love

राजकीय महाविद्याल मालदेवता में छात्र एवम अंत्योदय हितैषी छात्र संगठन जय हो छात्र संगठन की नींव रखी गई हैं ।

जय हो संगठन के बताया कि हम, सभी छात्र छात्राओं को विश्वास दिलाते हैं कि हम राजकीय महाविद्यालय रायपुर में छात्रों के सुनहरे भविष्य की रचना के लिए एक स्वर्णिम अध्याय लिखने की ओर अग्रसर हैं।

और इस ध्येय यात्रा में जय हो संगठन के साथ जुड़ कर इस नव क्रांति के सहयोगी बनकर महाविद्यालय की दशा दिशा भौतिक व शैक्षिक व्यवस्था को सुधारने में सहयोगी बनें।

जय हो छात्र संगठन के अध्यक्ष अरुण चौहान ने संगठन की नींव रखते हुए छात्र हित को सर्वोपरि मानते हुए छात्रों को आने वाली हर समस्याओं को छात्र संगठन के पदाधिकारी गण व कार्यकर्ताओं के बीच अपने बिंदु रखे और छात्र हित में किस प्रकार संगठन कार्य करेगा इस कार्यशैली के बारे में बताया।

जय हो छात्र संगठन की कार्यकारिणी इस प्रकार है –

अध्यक्ष – अरुण चौहान

उपाध्यक्ष – शीशपाल पवाँर

सचिव- दीपक रावत , अनुराग बिष्ट, विनय सकलानी

कोषाध्यक्ष – अमित पुंडीर , सुजीत चौहान

सहसचिव- अभिषेक नेगी , पंकज बिष्ट

इस मौक़े पर रणजीत कोहली , गौरव रमोला , अजीत पुंडीर , मीना जोशी , हिमांशु भंडारी , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुलदीप पवाँर, सहसचिव आदित्य चौहान, छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य कंडारी, छात्र नेता अंकुश चौहान , मनीष रावत , आदर्श राठौर,रोहित पवाँर, देवांग रोहिल्ला , सचिन पवाँर, अजय पवाँर, संदीप पवाँर, अनीश पवाँर, अंशुल चौहान, सिया राणा,ख़ुशी पुंडीर,ज्योति,नेहा जवाड़ी और अनेक छात्र छात्राएँ व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *