हल्द्वानी, 9 अगस्त 2024 : आज इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की एनएसएस, एनसीसी, रेंजर तथा गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक राखी देश के वीर सैनिकों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने अपने संबोधन में कहा कि, रक्षाबंधन का त्यौहार हमारा प्रमुख त्योहार है। आने वाले दिनों में पूरा देश भाई-बहन के इस पवित्र पर्व को मनाने जा रहा है। वहींं देश के वीर जवान भाई यानी सैनिकों की कलाई इस अवसर पर सूनी रह जाती है।
ये जवान राष्ट्रीय सीमा के साथ ही अलग अलग मोर्चे पर तैनात रहकर हमारी रक्षा करते हैं। इन वीर भाईयों की कलाई सूनी ना रहे, इसके लिए महाविद्यालय की छात्राओं ने अपने हाथ से राखियां बनाई हैं।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि यह कार्यक्रम समाचार एजेंसी द्वारा चलाई जा रही मुहिम, भारत रक्षा पर्व, पच्चीसवां कारगिल विजय दिवस के अंर्तगत मनाया गया है। इसमें भागीदारी करते हुऐ छात्राओं ने राखियां बनाई हैं। जिसे बाद में सीमा में तैनात जवानों को भेजा जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान प्रभारी डॉ० विद्या कुमारी ने किया।
इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी लेफ्टीनेंट डॉ० रेखा जोशी आदि उपस्थित रहे।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com