महाविद्यालय हल्द्वानी द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता एवं जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन

Spread the love

हल्द्वानी : महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की नमामि गंगे इकाई द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, मुखानी हल्द्वानी में चित्रकला प्रतियोगिता एवं जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन सहित विद्यार्थियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।

नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत ने कहा कि राष्ट्रीय नदी गंगा एवं इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षण के प्रति आमजनमानस में व्यापक जागरूकता एवं संवेदीकरण के दृष्टिगत नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के तत्वाधान में महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की नमामि गंगे इकाई द्वारा नगर में अवस्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, मुखानी में जागरूकता हेतु चित्रकला प्रतियोगिता एवं जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एच0 एल0 गंगवार ने किया। प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता शपथ दिलाई।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए आवश्यक कर्तव्य है। यदि हम सभी स्वच्छता को अपनी आदत बना लें, तो गंदगी और बीमारियों से बचा जा सकता है। हमें अपने आसपास के जल श्रोतों का संरक्षण करके उनको स्वच्छ रहने का प्रयास करना चाहिए।

प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी कल्पनाशक्ति तथा कलात्मकता का परिचय दिया। विद्यार्थियों ने गंगा नदी की स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त भारत, जल संरक्षण और स्वस्थ पर्यावरण जैसे विषयों पर सुंदर चित्र बनाए। निर्णायक मण्डल सोना मथुरिया, ज्योति आर्या एवं महेश बाबू ने सभी प्रतिभागियों की रचनात्मकता की सराहना की। प्रतियोगिता में कक्षा 8 के आकाश ने प्रथम स्थान, नवी की छात्रा रोली ठाकुर ने द्वितीय स्थान एवं कक्षा 8 की तनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके पश्चात प्रधानाचार्य एच0एल0 गंगवार की अध्यक्षता में जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता अनुज गंगवार ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी योजनाओं तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि हमें इसे अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाना होगा। जब हर नागरिक स्वच्छता का संकल्प लेगा, तभी हम एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण कर पाएंगे।

अंत में कार्यक्रम के नमामि गंगे प्रकोष्ठ की सदस्य डॉ0 गीता पंत ने सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि आगामी दिवसों में महाविद्यालय की नमामि गंगे सेल इस अभियान को निरंतर जारी रखेगा साथ ही ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को भी इस राष्ट्रीय अभियान में शामिल किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *