महाविद्यालय बलुवाकोट में इतिहास विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट के इतिहास विभाग द्वारा विभागीय परिषद के अंतर्गत् दिनांक 11 दिसम्बर 2025 को विविध शैक्षणिक एवं सह–शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम प्राचार्य प्रो० सुभाष चंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ० नवीन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समस्त कार्यक्रमों का संचालन एवं समन्वय इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ० संदीप कुमार द्वारा किया गया।

इस एकदिवसीय आयोजन के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, हिस्ट्री कॉफी टेबल बुक प्रतियोगिता, स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता तथा Attendance Excellence Award का संचालन किया गया। प्रतियोगिताओं का विषय – उत्तराखण्ड इतिहास व सांस्कृतिक धरोहर से संबंधित था। विद्यार्थियों ने सभी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में डॉ० पूर्णिमा विश्वकर्मा (जन्तु विज्ञान), डॉ० पिंकी (रसायन विज्ञान), डॉ० सुनीता जोशी(संस्कृत) एवं डॉ० पवन सिंह (भौतिक विज्ञान) शामिल रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों का सूक्ष्म, निष्पक्ष एवं अकादमिक मानदंडों के आधार पर मूल्यांकन किया।

प्रतियोगिताओं के परिणाम

1. निबंध प्रतियोगिता

प्रथम: दीया धामी (B.A. V Sem)

द्वितीय: भावना गुरुंग (B.A. V Sem)

तृतीय: रिया (B.A. III Sem)

2. हिस्ट्री कॉफी टेबल बुक प्रतियोगिता

प्रथम: तनुजा ठगुन्ना (B.A. III Sem)

द्वितीय: प्रेरणा दुग्ताल(B.A. V Sem)

तृतीय: मनीषा गोस्वामी (B.A. III Sem)

3. स्लोगन प्रतियोगिता

प्रथम: प्रेरणा दुग्ताल (B.A. V Sem)

द्वितीय: दीपशिखा (B.A. I Sem)

तृतीय: रिया (B.A. III Sem)

4. पोस्टर प्रतियोगिता

प्रथम: प्रिया बिष्ट (B.A. III Sem)

द्वितीय: दीपशिखा (B.A. I Sem)

तृतीय: पूजा धामी (B.A. V Sem)

5. Attendance Excellence Award

कक्षा शिक्षण में सक्रिय सहभागिता एवं नियमित उपस्थिति को प्रोत्साहित करने हेतु यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

B.A. I Sem – कुमारी महक (पिता: श्री लक्ष्मण राम)

B.A. III Sem – कुमारी रिया (पिता: श्री मदन राम)

B.A. V Sem – कुमारी प्रेरणा दुग्ताल (पिता: श्री दिनेश दुग्ताल)

कार्यक्रम सहभागिता

कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० अतुल चंद, डॉ० भगवत जोशी, डॉ० चंद्रकांत तिवारी, डॉ० के० एस० राना, डॉ० संदीप रावत सहित अनेक संकाय सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही विरेंद्र जंगपांगी, कवीन्द्र जोशी, श्रीमती अनीता, श्रीमती आशा, श्रीमती देवकी, मनोज, विकास तथा इतिहास विभाग के छात्र-छात्राओं ने विभागीय परिषद के अंतर्गत आयोजित समस्त गतिविधियों में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ० संदीप कुमार द्वारा निर्णायक मंडल के सम्मानित सदस्यों के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया गया कि अल्प सूचना के बावजूद उन्होंने पूर्ण निष्ठा एवं विद्वतापूर्ण दृष्टिकोण से निर्णायक दायित्वों का निर्वहन किया। साथ ही सभी संकाय सदस्यों एवं महाविद्यालय परिवार के सहयोग हेतु भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य

इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों में ऐतिहासिक चिंतन, रचनात्मक अभिव्यक्ति, शैक्षणिक अनुशासन एवं सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करना था। इतिहास विभाग भविष्य में भी इसी प्रकार की शैक्षणिक एवं कौशल–विकास आधारित गतिविधियों का निरंतर आयोजन करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *