महाविद्यालय बनास पैठाणी के पांच मेधावी छात्रों का मुख्यमंत्री-विद्यार्थी शैक्षिक भ्रमण भारत दर्शन योजना के तहत चयन

Spread the love

पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल: आज दिनांक 16 मार्च 2025 को राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल से प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में पांच सदस्यीय मेधावी छात्रों का दल नोडल अधिकारी डॉ. प्रकाश फोंदणी के साथ भारत दर्शन कार्यक्रम के लिए देहरादून रवाना हो गए है।

विज्ञान वर्ग के चयनित छात्रों में दिव्या रतूड़ी, साक्षी नेगी, ऋषभ भंडारी, अंजली भट्ट एवं रजनीश भट्ट अन्य महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ 17 से 20 मार्च 2025 तक देहरादून, दिल्ली एवं चंडीगढ़ के प्रमुख संस्थानो का भ्रमण केरेंगे। जिनमे से कई छात्र पहली बार इन शहरों को देखेंगे।

प्राचार्य महोदय ने इस तरह के कार्यक्रमों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया तथा सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उच्च शिक्षा विभाग की स्टेट नोडल अधिकारी प्रो. ममता नैथानी, भ्रमण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. कविता काला एवं डॉ. दिवाकर बेबनी तथा महाविद्यालय के नोडल अधिकारी एवं मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने सभी मेधावी छात्रों को शुभ कामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उच्च शिक्षा विभाग की इस पहल के लिए क्षेत्र के लोगो ने स्थानीय विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत जी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *