महाविद्यालय पौखाल में रंगोली एवं राखी निर्माण प्रतियोगिता आयोजित

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय पौखाल, टिहरी गढ़वाल में दिनांक 08 अगस्त 2025 को स्वयंसेवियों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा मनाया गया।

जिसका शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ए. एन. सिंह जी एवं मुख्य अतिथि श्री अंकुश असवाल बैंक मैनेजर पौखल जी के द्वारा हुआ। साथ ही इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडलों में प्राकृतिक आपदा द्वारा हताहत हुए लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर नवनियुक्त कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुष्पा झाबा द्वारा रंगोली प्रतियोगिता एवं राखी निर्माण का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवियों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। साथ ही कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उपरोक्त थीम एक महत्व भी बताया गया।

मुख्य अतिथि श्री अंकुश असवाल, महाविद्यालय प्राचार्य एवं वरिष्ठ प्राध्यापक बी. आर. भद्री जी द्वारा इन दोनों प्रतियोगिताओ का निरीक्षण एवं आंकलन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का चयन किया गया एवं बैंक मैनेजर द्वारा इस कार्यकम में उपस्थित स्वयंसेवियों को बैंक से सम्बन्धी जॉब एवं एग्जाम को क्लियर करने के हुनर बताए। इस हेतु उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

माननीय प्राचार्य द्वारा छात्र – छात्राओं की इस कला की सराहना करते हुए कहा ऐसे कार्यक्रम छात्रों को निश्चित हो ऊंचाइयों पर ले जाते हैं और उनकी कला निखर कर आती है।

रंगोली प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम स्थान तनिषा, किरन, द्वितीय स्थान अनीषा, नैंसी एवं तृतीय स्थान साक्षी प्रियांशु प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया।

राखी निर्माण में प्रथम स्थान देविका, पूजा, द्वितीय स्थान सानिया, अंजलि नेगी क्रमशः तृतीय सेमेस्टर एवं प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया।

अंत में स्वयंसेवियों द्वारा नारों के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस कार्यक्रम में एनएसएस सहप्रभारी अरविंद नारायण जी एवं पूर्व एन.एस. एस. प्रभारी डॉ अरुंधति साह सभी शिक्षकगण, 10 स्वयंसेवी व सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *