उच्च शिक्षा विभाग एवं शासन के आदेशअनुसार महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल के आदरणीय प्राचार्य महोदय, प्रो. ए. एन. सिंह जी की पदोन्नति एवं स्थानांतरण राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर होने के फलस्वरूप आज दिनाँक 06 सितम्बर 2025 को महाविद्यालय स्टॉफ परिवार कि ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमे स्टाफ क्लब द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
प्राचार्य जी ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया | मंच संचालन करते हुये एवं विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ बी आर भद्री जी ने प्राचार्य जे के स्वर्णिम 05 वर्षों के अनुभव सबसे साझा किया | प्राचार्य जी के बारे में बताते हुये भद्री जी ने भावुकता पूर्वक कहा कि ऐसे महान व्यक्तित्व के अधिकारी ना भूत काल में हमें मिले ना ही भविष्य में कोई मिल पाएंगे, वे महाविद्यालय के उपयोगी, कर्मठ एवं जुझारू प्राचार्य रहे है I
इससे पूर्व डॉ० अरविन्द नारायण, डॉ. पुष्पाझाबा, डॉ. बबीत कुमार बिहान, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ अंधरूति शाह ने प्राचार्य जी के बारे में अपने विचार एवं अनुभवों को साँझा किया एवं उन्हें अपने नवीन महाविद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने हेतु बधाई दी तथा भविष्य में अपने इच्छित लक्ष्य को प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।
डॉ. अनुरोध प्रभाकर ने अपने वक्तव्य में प्राचार्य जी के बारे में बताते हुये कहा की 05 वर्ष पूर्व यह महाविद्यालय की बंजर, बेजान पड़ी भूमि में एक भी पेड़ पौधे नहीं थे परन्तु आज प्राचार्य जी के अथक प्रयासों के कारण महाविद्यालय परिसर में अब पौधों को लगाने तक के लिए जगह नहीं बची है, वर्तमान में महाविद्यालय में 600 से अधिक जीवित फूलों एवं फलों के पेड़ हैं जिसका फायदा हम सब कई वर्षों तक उठाते रहेंगे|
अंत में प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी ने यह एक सरकारी प्रक्रिया है, जिससे सबको गुजरना पड़ता है, उन्होंने कहा की यह एक सार्वभोमिक सत्य हैं कि जो आया हैं उसे जाना ही पड़ता हैं, कोई भी स्थायी नहीं हैं सबको एक ना एक दिन स्थानंतरित होकर अन्य कार्यस्थल में जाना ही पड़ता हैं I उन्होंने आगे कहा कि महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारी द्वारा महाविद्यालय में निष्ठा पूर्ण कार्य किया जाता रहा है, तथा सभी का सहयोग से महाविद्यालय में विकास कार्य हो रहा हैं ,
डॉ संदीप कुमार जी ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े रहे, संदीप कुमार जी ने कहा कि यह महाविद्यालय मेरी प्रथम नियुक्ति स्थल रहा हैं जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता| इस महाविद्यालय द्वारा मुझे बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ जिसके लिए मैं सदैव इस महाविद्यालय का आभारी रहूँगा |
अंत में समस्त महाविद्यालय परिवार ने विदा हो रहे प्राचार्य जी को स्वस्थ जीवन, उज्जवल भविष्य तथा अपने कार्यक्षेत्र में उन्नति करने की शुभकामनाएं प्रदान करी ।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण प्राध्यापक , डॉ. बालक राम भद्री, डॉ. अंधरूति शाह, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ बबीत कुमार , डॉ. पुष्पा झाबा, डॉ अरविन्द नारायण जी तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी, श्री प्रताप गुसाईं, श्री राजेंद्र राणा, श्री मनोज राणा, श्री राजपाल गुसाई, श्रीमती कुसुम राणा, श्री अनिल सिंह, श्री रोशन, श्री गंभीर, श्री उत्तम रावत, सहित कई छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
