महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल एवं स्वामी विवेकानंद बालिका शिक्षा प्रचार समिति जयपुर राजस्थान के बीच हुआ अहम् समझौता
ज्ञान के आदान-प्रदान और अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, हाल ही में दो प्रतिष्ठित संस्थानों – इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल उत्तराखण्ड एवं स्वामी विवेकानंद बालिका शिक्षा प्रचार समिति जयपुर राजस्थान के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए।
यह समझौता दोनों संस्थानों को शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में एक-दूसरे का सहयोग करने का अवसर देगा।
इस समझौते के तहत, दोनों संस्थान संयुक्त रूप से कई शैक्षणिक और पेशेवर गतिविधियों का आयोजन करेंगे।
इनमें ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए सेमिनार, वर्कशॉप और कॉन्फ्रेंस शामिल हैं, जिससे छात्रों और शिक्षकों को नए विचारों और तकनीकों से अवगत होने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, छात्रों के बीच रचनात्मकता और ज्ञान को बढ़ाने के लिए क्विज प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।
समझौते में यह भी तय किया गया है कि दोनों संस्थान मिलकर रिसर्च पेपर्स और पब्लिकेशंस पर काम करेंगे। इससे अनुसंधान को प्रोत्साहन मिलेगा और अकादमिक जगत में नए-नए शोध सामने आएंगे। दोनों संस्थानों के प्रतिनिधिमंडल ने इस साझेदारी पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह न केवल दोनों संस्थानों के लिए, बल्कि पूरे शैक्षिक समुदाय के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।
इस MOU के माध्यम से, छात्रों और फैकल्टी को एक-दूसरे की विशेषज्ञता और संसाधनों का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। यह कदम भविष्य के नेताओं और विचारकों को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
राजस्थान जयपुर के स्वामी विवेकानंद बालिका शिक्षा प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र मौर्य ने इस अवसर पर कहा कि इस एम. ओ. यू.द्वारा बालिका व बालक दोनों के शिक्षा के प्रति आपस में ज्ञान आदान-प्रदान, सेमिनार, वर्कशॉप,कॉन्फ्रेंस, क्विज व पब्लिकेशंस आदि पर परस्पर सहयोग दोनों तरफ से मिलेगा, जिससे महाविद्यालय के छात्र/ छात्राओं व शिक्षकों भी लाभान्वित होंगे। दोनों पक्ष की तरफ से ऐसे समझौते से शिक्षा क्षेत्र में वृद्धि होने से अपार प्रसन्नता है।
महाविद्यालय की तरफ से आदरणीय प्राचार्य डॉ. ए.एन. सिंह एवं समस्त शिक्षकों ने डॉ. शैलेंद्र मौर्य को एम. ओ. यू. हस्ताक्षर होने पर बधाई दी साथ ही डॉ. शैलेंद्र मौर्य ने भी महाविद्यालय परिवार को MOU कि बधाई प्रेषित की है।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
