इंदर सिंह राजकीय महाविद्यालय पौखल टिहरी गढ़वाल में सत्र 2024-2025 का सांस्कृतिक समारोह दिनांक 26 मार्च दिन बुधवार को बहुत ही उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया।
जिसमें महाविद्यालय के समस्मेस्टर के 40 छात्र-ंछात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस सांस्कृतिक समारोह का संचालन सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. पुष्पा झाबा द्वारा किया गया।
इस समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती रामी देवी, ग्राम प्रधान मोलनों पौखाल एवं विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय एवं सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारीयों द्वारा सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया एवं राष्ट्रीयगान गाया गया। साथ ही मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का सम्मान शॉल एवं मोमेंटो भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से की गई। इस सांस्कृतिक समारोह के सभी कार्यक्रम प्रतियोगिता के रूप में संचालित किए गए जिसकी जजिंग जजिंग पेनल डॉ. अरुंधति शाह, डॉ. बाबित विहान एवं डॉ. अरविंद नारायण द्वारा की गई।
समारोह के कार्यक्रमों की संपूर्ण रूपरेखा संयोजिका डॉ. पुष्पा झाबा द्वारा तैयार की गई जिसमें भाषण, लोकगीतों जैसे पंजाबी, जौनसारी, गढ़वाली, नेपाली एवं कुमाऊनी समूह नृत्य, कविता, मंच संचालन, गायन, हास्यव्यंग जैसे स्किल्ड बेस्ड की थीम को शामिल किया गया, जो कि बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास हेतु अनिवार्य होते है।
मुख्य अतिथि श्रीमती रामी देवी ग्राम प्रधान द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई एवं कहा कि महाविद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर किया जाना चाहिए ताकि क्षेत्रीय जनता अपने बच्चों के अंदर छुपी हुई कला/कौशलता से अवगत हो और उन्हें आगे बढ़ने में प्रोत्साहित करें।
महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. ए.एन. सिंह द्वारा अपने वक्तव्य में कहा कि सभी बच्चों में ऐसे कार्यक्रमों के प्रति रुझान होना चाहिए एवं प्रतिभाग कर अपने अंदर छुपी प्रतिभा को दर्शाना चाहिए। जिससे उनका सर्वांगीण विकास होना संभव हो सकेगा।
समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. बबित विहान द्वारा कहा गया कि प्लेटफॉर्म बहुत कम मिलता है अपनी प्रतिभा को दर्शाने के लिए किंतु जब भी मिले तो अपना सौ प्रतिशत उसमें छात्रों को प्रतिभाग कर देना चाहिए।
जजिंग पेनल द्वारा सभी प्रतियोगीताओं का परिणाम बना कर घोषित किया गया। जिसमें एकल गायन में संजना प्रथम एवं शालिनी द्वितीय, समूह नृत्य में कोमल एंड टीम प्रथम, पायल एवं पूजा एंड टीम द्वितीय, नीतू एंड टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण एवं कविता में दीक्षांत शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा भाषण में खुशबू एवं काजल क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। इसी क्रम में एकल नृत्य में रितिका प्रथम, शालिनी द्वितीय, और पायल तृतीय स्थान पर रही। मंच संचालन में अरुण एवं मीनाक्षी प्रथम रहे।
सभी विजेता छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा स्थान प्राप्तानुसार पुरस्कृत कर प्रमाणपत्र वितरित किए गए। साथ ही सभी आए हुए अतिथियों एवं छात्रा छात्राओं हेतु महाविद्यालय द्वारा जलपान की भी व्यवस्था की गई।
इस समारोह के अंत में कार्यक्रम संयोजिका द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के साथ साथ सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारीयों के अमूल्य योगदान हेतु धन्यवाद प्रेषित किया गया।
इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण एवं रितिका, शिवानी, श्वेता, काजल, सोनी, श्रुति, साक्षी, अंजली भंडारी, आंचल अजय, आशीष, ईशा, सिमरन एवं संदीप आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।