महाविद्यालय पावकी देवी में हुआ दो दिवसीय विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय पावकी देवी में “भारत वर्ष के राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने” के उपलक्ष्य में 13 एवं 14 नवम्बर 2025 को दो दिवसीय विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन उत्साहपूर्वक सम्पन्न किया गया।

इन विभिन्न गतिविधियों का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रगीत के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय महत्व को समझाने तथा उनकी रचनात्मक एवं बौद्धिक क्षमता को प्रोत्साहित करना था।

प्रथम दिवस 13 नवम्बर को वन्दे मातरम् विषय पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने अत्यधिक उत्साह के साथ भाग लिया। मूल्यांकन उपरांत रीना (बी.ए. तृतीय सेम) को प्रथम स्थान, रुचि रिंकी (पंचम सेम) को द्वितीय स्थान तथा राधिका (बी.ए. प्रथम सेम) को तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया।

द्वितीय दिवस 14 नवम्बर को चित्रकला प्रतियोगिता हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने राष्ट्रगीत की भावधारा को अपनी सृजनात्मक शैली में अत्यंत प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया। परिणामस्वरूप सपना चौहान को प्रथम स्थान, शीतल चौहान को द्वितीय स्थान तथा संजना चौहान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

दोनों दिनों के सभी कार्यक्रमों का सफल आयोजन सांस्कृतिक समिति की संयोजक डा० संगीता बहुगुणा के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने कहा—

“वन्दे मातरम् हमारी सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। विद्यार्थियों ने जिस अनुशासन, निष्ठा और रचनात्मकता के साथ सहभागिता की है, वह सराहनीय है। इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में राष्ट्रीय भावना के साथ-साथ आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करते हैं।”

प्राचार्य डॉ. छाया चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “हमारी सांस्कृतिक विरासत हमारी प्रेरणा है, और ऐसे आयोजन हमारे विद्यार्थियों में न केवल सृजनशीलता को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व का बोध भी कराते हैं। छात्रों का उत्साह और सहभागिता प्रशंसनीय है।”

कार्यक्रम में प्रबुद्ध शिक्षक डॉ. नीलू कुमारी, डॉ. ओमवीर, डॉ. तनु रस्तोगी बाली, डॉ. रेखा सिंह, डॉ. संजय कुमार, डॉ. गुंजन जैन, एवं जुझारु शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्री मुकेश रावत, श्रीमती पूनम, श्रीमती बबीता भट्ट, श्री विकस, श्री निखिल तथा श्री राजेन्द्र ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

सभी उपस्थित विद्यार्थियों की सहभागिता ने कार्यक्रम को अत्यंत सफल, प्रेरणादायी और स्मरणीय बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *