महाविद्यालय पाबौ में हुआ ,तुलसी साहित्य: विविध परिप्रेक्ष्य विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन

Spread the love

पाबौ, पौड़ी गढ़वाल: तुलसी जयंती पखवाड़ा के उपलक्ष्य में प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में हिंदी विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय महाविद्यालय पाबौ पौड़ी गढ़वाल में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय ‘तुलसी साहित्य: विविध परिप्रेक्ष्य’ रहा।

कार्यक्रम का शुभांरभ प्राचार्य एवं प्राध्यापको द्वारा महाकवि तुलसीदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया ।

वेबीनार का विषय प्रवर्तन प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया इसके पश्चात प्रमुख वक्ता के रूप में प्राचार्य प्रोफेसर विश्वनाथ द्विवेदी गौतम बुद्ध पीजी कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या, यूपी ने तुलसी साहित्य के बहुआयामी बिंदुओं से अवगत कराया।

इसके साथ ही अन्य प्रमुख वक्ता प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय मोरी, प्रोफेसर रामकृपाल वर्मा, प्रोफेसर सत्य प्रकाश त्रिपाठी बीएनकेबी डिग्री कॉलेज अंबेडकर नगर , डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार द्वारा भी तुलसी साहित्य पर विशेष व्याख्यान दिया गया महाविद्यालय के वक्ताओं अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ रजनी बाला द्वारा तुलसी साहित्य के तुलनात्मक अध्ययन पर विचार व्यक्त किया गया।

डॉक्टर तनुजा रावत ने तुलसी साहित्य के सामाजिक परिप्रेक्ष्य में अपने विचार व्यक्त किया गया डॉक्टर सौरभ सिंह ने तुलसी साहित्य के शैक्षिक निहितार्थ पर अपने विचार व्यक्त किया।

डॉ मुकेश शाह द्वारा तुलसी साहित्य के आर्थिक चिंतन पक्ष पर अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य महोदय प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा ने तुलसी साहित्य के संपूर्ण आयामों का अवलोकन किया।

अंत में डॉ सुनीता चौहान द्वारा सभी वक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सरिता हिंदी विभाग द्वारा किया गया। वेबीनार में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी वर्ग छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *