महाविद्यालय पाबौ में हिंदी विभाग की विभागीय परिषद प्रतियोगिताओं का आयोजन

Spread the love

आज दिनांक 8 नवंबर 2025 को हिंदी विभाग की विभागीय परिषद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया सर्वप्रथम मां शारदे को नमन करते हुए सभी प्रतिभागियों, प्राध्यापकों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए।

भाषण प्रतियोगिता कराई गई जिसमें कुमारी शीतल बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा ने भक्तिकालीन कवि तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस में राम के मर्यादा पुरुषोत्तम रूप पर व्याख्यान दिया गया, कुमारी संजना बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा ने भक्तिकालीन सगुण काव्यधारा के कृष्ण भक्त कवि सूरदास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तत्पश्चात कुमारी सृष्टि बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा ने निर्गुण काव्यधारा के प्रमुख कवि कबीर दास पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

दूसरी पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी श्वेता बीए तृतीय सेमेस्टर ने रीतिकालीन काव्य के काव्य धाराओं को पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया, जतिन नेगी बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र ने हिंदी विषय के महत्व को पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया, कुमारी सृष्टि बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा नहीं हिंदी साहित्य के काल विभाजन का वर्गीकरण पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर गणेश चंद ने छात्राओं को मार्गदर्शक शब्दों से प्रेरित किया।

अंत में कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉक्टर सरिता द्वारा किया गया उन्होंने हिंदी साहित्य के वर्गीकरण और भक्ति काल पर विशेष रूप से चर्चा की ।

9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष में महाविद्यालय में ऐपण एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया स्लोगन के माध्यम से छात्र छात्राओं ने उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा, प्रकृति, समृद्धि एवं साहित्य को विशेष रूप से अंकित किया। बीए प्रथम सेमेस्टर कुमारी दीक्षा, कुमारी कविता, कुमारी साक्षी, कुमारी शीतल एवं बीकॉम तृतीय सेमेस्टर के छात्र गौरव जुयाल एवं बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कुमारी तनुजा ने भी प्रतिभा किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण एवं प्यार छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *