महाविद्यालय पाबौ में धूमधाम के साथ मनाई गई मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी गढ़वाल मे 31 जुलाई 2024 को उपन्यास सम्राट प्रेमचंद जी की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य वक्ता प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रेमचंद जी द्वारा लिखी कहानियां, उपन्यासों एवं रचनाएं आम जनजीवन की व्यथा कथा है।

चाहे वह पूस की रात कहानी हो, चाहे नमक का दरोगा, ठाकुर का कुआं या फिर गोदान उपन्यास , सभी में मानव जीवन को ही व्यापक रूप में चित्रित किया गया है।

इसके साथ ही विद्यार्थियों को निरंतर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉo सरिता द्वारा भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसका विषय था “प्रेमचंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्याख्यान”।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी तानिया बी०ए० प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान कुमारी रीता बी०ए० प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान पंकज कुमार बी०कॉम० तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया।

विजयी प्रतिभागियों को महाविद्यालय की प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा पुरस्कृत किये गये।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अध्यापक, कर्मचारी वर्ग एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *