राजकीय महाविद्यालय पाबौ में प्राचार्य प्रो. सत्यप्रकाश शर्मा जी के दिशा निर्देशन में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का द्वितीय सत्र का समापन हुआ। जिसमें दौड़, कबड्डी, गोला फैंक तथा चक्का फैंक आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
उक्त प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम 100 मी. दौड़ प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में भूमिका, साक्षी तथा स्नेहा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार छात्र वर्ग में गौरव कुमार, नवतेज हनी तथा सौरभ ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
200 मी. दौड़ प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में भूमिका, मोनिका तथा स्नेहा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में गौरव, रवि तथा सौरभ ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गोला फेंक प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में साक्षी, भूमिका तथा मोनिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में दिग्विजय, नवतेज हनी और गौरव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चक्का फैंक प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में साक्षी, भूमिका तथा गुंजन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
छात्र वर्ग में दिग्विजय, गौरव तथा नवतेज हनी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार कबड्डी प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में साक्षी की टीम ने बाजी मारी तथा छात्र वर्ग में नवतेज हनी की टीम विजेता रही।
क्रीड़ा के अंत में प्राचार्य प्रो. शर्मा जी ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए खेल को नियमित रूप से खेलने के लिए प्रेरित किया तथा जीवन में खेल के महत्व को समझाया। अंत में क्रीड़ा प्रभारी डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी प्राध्यापकों व कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
निर्णायक मंडल में डॉ. गणेश चंद्र, डॉ. मुकेश शाह, डॉ. तनुजा रावत, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. धनेन्द्र पंवार डॉ. सरिता जी रही। इसके साथ ही श्री महेश चन्द्र, श्री बिजेंद्र बिष्ट, श्रीमती सोनी, श्रीमती अनुराधा आदि का विशेष सहयोग रहा।