राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में समान नागरिक संहिता (UCC) विषय पर निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
आज दिनांक 22 जनवरी 2026 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा समान नागरिक संहिता (UCC) विषय पर निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में उत्तराखंड समान नागरिक संहिता–2025 के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा इसके सामाजिक, संवैधानिक एवं राष्ट्रीय महत्व को समझाना था।
राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं एवं नोडल UCC डॉ. मधु बाला जुवाँठा ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता–2025 अपने सफल क्रियान्वयन का एक वर्ष पूर्ण करने जा रही है। यह कानून एक वर्ष पूर्व श्रेष्ठ भारत एवं अखंड भारत के निर्माण के उद्देश्य से प्रस्तावित एवं पारित किया गया था। उन्होंने कहा कि यह कानून राष्ट्रीय एकता, लैंगिक न्याय, सामाजिक सुरक्षा, सामाजिक सुधार तथा मानवाधिकारों के संरक्षण की दिशा में उत्तराखंड सरकार का एक सशक्त एवं ऐतिहासिक कदम है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मुकेश कुमार ने कहा कि निबंध एवं क्विज जैसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं, क्योंकि इनके माध्यम से छात्र-छात्राओं को इस कानून के उद्देश्यों, आवश्यकता एवं सामाजिक प्रभावों को गहराई से समझने का अवसर मिलता है। उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान कीं। निबन्ध प्रतियोगिता में सुष्मिता प्रथम, रीतिका द्वितीय एवं काजल तृतीय स्थान पर रहीं। क्विज प्रतियोगिता में सुष्मिता ने प्रथम ,रीतिका ने द्वितीय व काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में कानूनी चेतना विकसित करना तथा समसामयिक विषयों के प्रति उनकी समझ को सुदृढ़ करना था।
निबंध प्रतियोगिता का विषय “उत्तराखंड राज्य के संदर्भ में एक समान नागरिक संहिता का अध्ययन” रखा गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. ब्रिश कुमार, डॉ. परमानन्द चौहान, डॉ. दुर्गेश कुमारी ,डॉ. संदीप कुमार एवं डॉ. दिनेश चंद्र शामिल रहे। कार्यक्रम में श्री राजमोहन,श्री दिनेश पंवार, श्री भुवन एवं श्रीमती रीना उपस्थित रहे एवं छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता सराहनीय रही।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
