महाविद्यालय नैनबाग में युवा संसद कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में राजनीति विज्ञान विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 2 दिसंबर 2025 को युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उद्यान पंडित श्री कुंदन सिंह पंवार निदेशक नारायणी नक्षत्र पौधशाला उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की आयोजक एवं महाविद्यालय की नोडल अधिकारी युवा संसद डॉ. मधु बाला जुवांठा ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उन्होंने युवा संसद की पृष्ठभूमि एवं उद्देश्यों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. जुवाँठा ने बताया कि युवा संसद कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने संसदीय कार्यवाही में अत्यंत उत्साह एवं ज़िम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।

उन्होंने बताया कि युवा संसद के तहत कुछ महत्वपूर्ण संसदीय कार्यवाहियों जैसी संसद सदस्य द्वारा शपथ ग्रहण ,लोकसभा अध्यक्ष द्वारा शोक संदेश एवं भारत देश की किसी क्षेत्र में उपलब्धि व नेता सदन एवं नेता प्रतिपक्ष द्वारा शोक संदेश,प्रश्नकाल के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण मंत्रालयों से संबंधित मंत्रियों से प्रश्न, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव एवं लोकसभा अध्यक्ष द्वारा सदन के स्थगन की घोषणा जैसी संसदीय कार्यवाहियों को सम्मिलित किया गया । संसदीय कार्रवाई में प्रोटेम स्पीकर की भूमिका हिमानी ने निभाई । ऋतिका वर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका में सदन की कार्यवाही को क्रियान्वित किया ।

प्रश्नकाल के दौरान अंजली ,रोहन वर्मा ,रिया ,रितिका ,सुष्मिता ने सदन में विपक्ष के संसद सदस्यों के तौर पर सरकार के मंत्रियों मिनाक्षी (आवास एवं शहरी कार्यमंत्री) ,अंशिका पवार (कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री) ,काजल (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री) ,रितिका (रेलवे मंत्री) ,कशिश (महिला एवं बाल कल्याण मंत्री) की भूमिका में रह कर विपक्ष द्वारा महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील विषयों पर पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया।

कुमारी अनुजा ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाकर बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए सरकार से सवाल किया जिसका उत्तर गृह मंत्री कुमारी साक्षी द्वारा दिया गया ।अंत में लोकसभा अध्यक्ष ऋतिका वर्मा ने सदन स्थगन के साथ युवा संसद सदन की कार्यवाही के समापन की घोषणा की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कुंदन सिंह पवार ने सभी युवा सांसदों को उनके द्वारा किये गये अभिनय की प्रशंसा करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मुकेश कुमार ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो वे सच में संसद में बैठकर संसदीय कार्यवाही का हिस्सा बने हों । प्राचार्य ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं ।

डॉ. परमानंद चौहान समन्वयक आईक्यूएसी ने बताया की यह कार्यक्रम सतत विकास लक्ष्य गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा (SDG-4) को भी पूरित करता है अंत में उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि,प्राचार्य,आयोजकों एवं समस्त छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

कार्यक्रम में डॉ. मंजू कोगियाल, डॉ. ब्रिश कुमार, डॉ. दुर्गेश कुमारी,डॉ.संदीप कुमार, डॉ. दिनेश चंद्र, श्री राजमोहन सिंह रावत एवं श्री भुवन चंद, श्री रोशन सिंह , श्री मोहन लाल एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *