राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में आज दिनांक 04 फरवरी 2025 को अर्थशास्त्र विभाग की ओर से बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 मंजू कोगियाल की अध्यक्षता में किया गया।
बजट पर चर्चा कार्यक्रम में बजट के मौलिक बातों के अलावा इसके उद्देश्य एवं अर्थव्यवस्था पर इसके पढ़ने वाले प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष श्री परमानंद चौहान ने केंद्रीय बजट 2025 में किए गए प्रावधानों को छात्र-छात्राओ को विस्तार से समझाया।
छात्र-छात्राओं ने बजट से संबंधित अनेक पहलुओं के बारे में जानने की जिज्ञासा रखी। जिसके संबंध में विभागाध्यक्ष द्वारा विस्तार पूर्वक समझाने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर मंजू कोगियाल ने इसे छात्र-छात्राओ के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम बताया, उन्होंने कहा कि इससे छात्र-छात्राओं में बजट के प्रति समझ विकसित होगी तथा वे बजट को और बेहतर समझ सकेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ0 मधु बाला जुवाँठा ने बजट से संबंधित नीतिगत पहलुओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया।