महाविद्यालय नरेंद्रनगर: साफ-सफाई और स्वच्छता स्वस्थ जीवन का आधार – प्रो॰ उभान

Spread the love

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर टिहरी मे राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा स्वच्छता पखावड़े के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर मे चलाया साफ सफाई और स्वच्छता अभियान।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये प्राचार्य प्रोO राजेश कुमार उभान ने छात्र छात्राओं का आव्हान करते हुये कहा कि साफ-सफाई और स्वच्छता स्वस्थ जीवन का आधार है इसलिए अपने आस पास के परिवेश को साफ और स्वच्छ रखना एक समूहिक ज़िम्मेदारी है। जिसमे हमारे युवा छात्र/छात्राओं की अहम भूमिका हो सकती है।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज फोंदन्णी ने बताया कि “स्वाभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता” थीम पर स्वच्छता पखावड़े का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से प्रारंभ होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर 2024 तक देश के सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और स्कूलों में संचालित किया जाएगा।

जिसके अंतर्गत साफ सफाई एवं स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का वृहद स्तर पर आयोजन किया जाएगा I

इस दौरान परिसर मे स्वछता अभियान के अंतर्गत खरपतवारों की कटाई के साथ प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया तथा उनका उचित निस्तारण भी किया गया।

इस मौके पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुशील कगड़ियाल ने छात्र छात्राओं को प्लास्टिक कचरे से होने वाले नुकसानो से अवगत कराया ।

कार्यक्रम मे छात्र/छात्राओं के साथ डॉ बी पी पोखरियाल, डॉ आराधना सक्सेना, डॉ जितेंद्र कुमार और अजय पुंडीर आदि कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *