ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 02/08/2025 कोप्रभारी प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में सत्र 2025 -26 में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की प्राध्यापक डॉ सृजना राणा द्वारा किया गया । मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाओं के साथ उनका स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।
इसके पश्चात कला एवं विज्ञान संकाय के सभी प्राध्यापकों ने अपना परिचय देते हुए अपने विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की चर्चा की। इसके पश्चात बी.ए.प्रथम सेमेस्टर की संयोजक डॉ शीतल वालिया द्वारा नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा चयनित विषयों से संबंधित जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय में संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण समितियां से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया ।
एन.एस. एस. प्रभारी डॉ ओमप्रकाश द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वयंसेवको द्वारा वर्षभर की जाने वाली गतिविधियों से अवगत कराया । इसके पश्चात नमामि गंगे समिति के नोडल अधिकारी डॉ सुबोध कुमार ने जल शक्ति मंत्रालय द्वारा संचालित नमामि गंगे प्रोजेक्ट के विषय में जानकारी प्रदान की साथ ही महाविद्यालय में संचालित रोवर रेंजर के क्रियाकलापों से अवगत कराया। मतदान जागरूकता समिति एवं यू. सी. सी. समिति के संयोजक डॉ इलियास मोहम्मद ने मतदान के महत्व एवम समान नागरिक संहिता कानून से छात्र छात्राओं को अवगत कराया।
देव भूमि उद्यमिता योजना एवं शिक्षक अभिभावक समिति की संयोजक डॉ पारुल रतूड़ी ने कौशल उन्नयन कर स्टार्टअप प्रारंभ करने एवं शिक्षक अभिभावक संघ में अभिभावकों की भूमिका से परिचित कराया । समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति के संयोजक डॉ अमित कुमार द्वारा उक्त योजना के विषय में जानकारी दी गई। इसके पश्चात डॉ लीना पुंडीर ने ए.बी.सी. आई. डी. बनाने संबंधी जानकारी साझा की।
पर्यावरण सरंक्षण प्रकोष्ठ एवम सांस्कृतिक समिति की नोडल अधिकारी डॉ सोनिया द्वारा महाविद्यालय में संचालित होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों से छात्रों को परिचित कराया ।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने सभी नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें महाविद्यालय में अनुशासन का पालन करने एवं नियमित रुप से उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
