महाविद्यालय थत्यूड के एनएसएस अधिकारी ने किया राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग

Spread the love

उत्तराखंड के राष्ट्रीय सेवा योजना के चयनित अधिकारियों ने दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग किया।

उत्तराखंड दल का नेतृत्व कर रही राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ सुनैना रावत ने बताया कि युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित एनएसएस के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी के साथ श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ गौरव वार्ष्णेय एवं दो कार्यक्रम अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था।

जिसमे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दर्शन सिंह नेगी, राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़, टिहरी की कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता कैंतुरा द्वारा इस सम्मेलन में प्रतिभाग किया गया।

दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए केंद्र युवा एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने देशभर के कार्यक्रम अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवियों का दुनिया भर में सबसे बड़ा युवा संगठन है और इसे माय भारत पोर्टल के माध्यम से आधुनिक तकनीकी एवं कौशल का प्रयोग करने वाला सशक्त संगठन बनाना है।

केंद्रीय युवा राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खडसे ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में एनएसएस से जुड़े युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

इस अवसर पर युवा एवं खेल सचिव मीता राजीव लोचन, संयुक्त सचिव नितेश मिश्रा, एसएसएस निदेशक वंदिता पांडे, क्षेत्रीय निदेशक लखनऊ समरदीप सक्सेना सहित देशभर के 200 से अधिकारी उपस्थित रहे।

राजकीय महाविद्यालय थत्यूड के प्राचार्य प्रोफेसर विजेंद्र लिंगवाल ने महाविद्यालय को प्रतिनिधित्व देने पर राज्य N SS डॉक्टर सुनैना रावत का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि इस सम्मेलन के अनुभवों से महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को नई ऊर्जा मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *