राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल में सत्र 2025 26 के संबद्धता विस्तारण हेतु आज दिनांक 1/08/2025 को पैनल सदस्यों का आगमन हुआ।
जिसमें राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता देहरादून के प्राचार्य डॉ0 विनोद प्रकाश अग्रवाल (संयोजक), प्रो0 दलीप सिंह नेगी प्राचार्य राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर, विकासनगर देहरादून, प्रो0 इंदु तिवारी राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा पौड़ी गढ़वाल, डॉ0 अनूप कुमार मिश्र डी0 ए0 वी0 (पी0 जी0)कॉलेज देहरादून शामिल थे।
प्रात: 10 बजे से ही संबद्धता कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक स्वागत एवं परिचय और जलपान के पश्चात हुई पैनल के सदस्यों द्वारा प्रत्येक विभाग का निरीक्षण किया गया।
वर्तमान में महाविद्यालय में दस विषय कला संकाय व पांच विषय विज्ञान संकाय में संचालित हैं साथ ही ऑटोमैटिक वैदर स्टेशन, सोलर पैनल, और हर्बल गार्डन , ओपन यूनिवर्सिटी इकाई ,सेल्फी पॉइंट भी महाविद्यालय की शोभा में वृद्धि करता है।
दोपहर भोजन के पश्चात प्रभारी प्राचार्य प्रो0 लिंगवाल एवं जन्तु विज्ञान विभाग द्वारा सभी पैनल सदस्यों एवं महाविद्यालय परिवार को हर्बल गार्डन की विशेष हर्बल चाय पिलाई गई। अंत में सभी आमंत्रित सदस्यों को पौधे उपहार स्वरूप देकर विदा किया गया।
प्रभारी प्राचार्य ने संबद्धता समिति संयोजिका डॉ0 शीला बिष्ट, सदस्य डॉ0 गुलनाज फातिमा, और डॉ0 संगीता खड़वाल वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो0 कंचन सिंह, डॉ0 संगीता केंतुरा डॉ0 संदीप कश्यप डॉ0 राजेश सिंह डॉ0 संगीता सिदोला, डॉ0 नीलम प्रहरी डॉ0 रवि चंद्र डॉ0 उर्वशी पंवार, डॉ0 करुणा मिश्र जोशी, डॉ0 भारती नौटियाल, डॉ0 अखिल गुप्ता, डॉ0 बिट्टू सिंह, युद्धवीर, शूरवीर गोपाल, सतपाल रुक्मिणी निर्मला और तेग सिंह का धन्यवाद दिया कार्यक्रम को सफल बनाने में।
साथ ही महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर सहयोग किया।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
