देवभूमि उद्यमिता योजना व उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में दून विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय मेगा स्टार्टअप समिट में राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ की छात्रा साक्षी गौड़ ने किया प्रतिभाग।
साक्षी ने प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय के संरक्षण व वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ.विजेन्द्र लिंगवाल एवं देवभूमि उद्यमिता विकास योजना की नोडल डॉ. गुलनाज़ फातिमा के निर्देशन में “फ्योंली नैचुरल हनी”नाम से शहद की प्रदर्शनी लगाकर प्रतिभाग किया।
जिसमें सचिव उच्च शिक्षा विभाग डॉ.रणजीत सिन्हा द्वारा साक्षी को प्रणाम -पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी मुख्य अतिथियों एवं उपस्थित विद्वतजनों ने प्रतिभागियों को स्टार्टअप के लिए प्रेरित किया ।