महाविद्यालय तालेड़ा में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का किया स्वागत

Spread the love

दिनांक 4 अगस्त 2025 को महाविद्यालय में सत्र 2025-26 के नव प्रवेशित विद्यार्थियों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् एवं इतिहासकार डॉ. एस. एल. नागोरी तथा विशिष्ट अतिथि मारुति सुजुकी भाटिया कंपनी के कोटा क्षेत्र के प्रबंध निदेशक श्री प्रेमजी भाटिया रहे। श्री भाटिया जी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को खेल और संस्कार के साथ आगे बढ़ने का मार्गदर्शन दिया, साथ ही इस सत्र 2025–26 में जो भी बालिका महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करेगी, उसके नाम दस हजार रुपए की एफ. डी. करवाने की घोषणा की। वहीं मुख्य अतिथि डॉ. नागौरी ने विद्यार्थियों को अनुशासन व संस्कारों के साथ गुरु के मार्गदर्शन में चलते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया।

महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. बृज किशोर शर्मा ने सत्र 2023-24 से संचालित महाविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए नव प्रवेशित विद्यार्थियों को वर्ष भर संचालित होने वाली महाविद्यालय की गतिविधियों से परिचित कराया। प्राचार्य महोदय ने महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्यों का परिचय देते हुए विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। छात्राओं द्वारा सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया।

महाविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ. सुलक्षणा शर्मा द्वारा नव प्रवेशित विद्यार्थियों को अपना परिचय देने हेतु उत्साहित किया। अंत में प्राचार्य महोदय ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. नेहा प्रधान द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. हनीफ खान,
डॉ. राजकुमार, डॉ. ऋतु वर्मा, विशाल जांगिड़, अमन सेन, विशाल वर्मा एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *