श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला, भगवानपुर (हरिद्वार) में आज दिनांक 29 जून 2025 को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष्य मे “राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के 75 वर्ष” के महत्वपूर्ण योगदान पर एक ऑनलाइन वेबीनार आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम का आयोजन गणित विभाग एवम अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हुआ जिसमें कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर सचिन चौहान एवम डॉक्टर लक्ष्मी मनराल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राम अवतार सिंह ने की।
वेबीनार की शुरुआत छात्राओं के भाषण से हुई जिसमें अंशु नैंसी प्राची अतुल कुमार तथा लक्ष्मीकांत ने सांख्यिकी के मानव जीवन पर महत्व सांख्यिकी दिवस के इतिहास तथा राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण आदि पर अपने विचार रखें.
महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर.आर.पी द्विवेदी ने भारतीय सांख्यिकी एवं डाटा प्रणाली के जनक डॉ प्रशांत चंद्र महालनोविस के व्यक्तित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉक्टर अलीम अंसारी ने सरकार के विभिन्न योजनाओं में डेटा के महत्व पर स्वयं को केंद्रित किया। डॉक्टर विपिन कुमार शर्मा ने भारत के आर्थिक इतिहास और अर्थनीति में पी.सी महालनोबिस के अवदान का विश्लेषण किया।डॉक्टर पीयूष पटेल ने गणना और आकलन की वर्तमान समय में महत्ता को रेखांकित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सचिन एवं डॉक्टर लक्ष्मी मनराल ने किया। कार्यक्रम में डॉक्टर आबिद , डॉक्टर श्वेता सिंह तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भी जुड़े रहे।
Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : sandi.1976.20@gmail.com