राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस |
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी के द्वारा ध्वजारोहण तथा राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई| प्राचार्य के द्वारा शौर्य दीवार के समक्ष दीप प्रज्वलित कर देश के अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई|
इस अवसर पर महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण व देश भक्ति गीत आदि प्रस्तुत कर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया| महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा देशभक्ति व विकसित राष्ट्र निर्माण के हेतु युवा शक्ति के रूप में आगे आने हेतु छात्रों को प्रेरित किया गया तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.किशोर चौहान के द्वारा जातिवाद , लिंग भेद जैसे विभिन्न मुद्दों पर छात्रों को जागरूक किया गया| राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक श्री विनीत कुमार यादव के द्वारा उत्तम राजनीति और निस्वार्थ भाव से देश सेवा हेतु छात्रों को प्रेरित किया गया|
इस अवसर पर एंटी ड्रग सेल के इंचार्ज वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ अशोक अग्रवाल के द्वारा छात्रों को नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई, इसी अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना , रोवर- रेंजर इकाई तथा रेड क्रॉस इकाई के द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता जागरूकता रैली तथा वृक्षारोपण व वृक्षों के संवर्धन पोषण हेतु जागरूकता रैली निकाली गई|
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संचालिका श्रीमती कृष्णा डबराल रही तथा छात्रा आइशा, रेखा व सुष्मा ने नृत्य प्रस्तुत किया, छात्रा संजना ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया तथा बीए प्रथम सत्र की छात्रा आइशा भट्ट, बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा शालिनी तथा छात्र विकास सोनी ने भाषण प्रस्तुत किया|
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों व कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से प्रतिभागिता की, भारत माता के जय घोषव मिष्ठान्न वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ|

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
