महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के छात्र छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण के अन्तर्गत किया देवलसारी का भ्रमण

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर वनस्पति विज्ञान के छात्र – छात्राओं को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर विभाग प्रभारी डॉ.अशोक कुमार अग्रवाल के निर्देशन में प्रसिद्ध जैव विविधता स्थल देवलसारी ले जाया गया।

आज दिनांक 22 फरवरी 2025 को राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी के बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर वनस्पति विज्ञान के छात्र-छात्राओं को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर वनस्पति विज्ञान के विभाग प्रभारी डॉ अशोक कुमार अग्रवाल के निर्देशन में देवलसारी ले जाया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए शुभकामनाएं दी। शैक्षणिक भ्रमण के आयोजक डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि देवलसारी टिहरी जनपद में टिहरी – मसूरी मार्ग पर करीब 1600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

देवलसारी अपनी जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध है और यह क्षेत्र करीब 30 किलोमीटर के दायरे में फैला है । मुख्य सड़क से करीब डेढ़ किमी पैदल चलकर इस जैव विविधता स्थल की शुरुआत होती है, यह पहला ऐसा पर्यटक स्थल है जहां जाकर पर्यटक और प्रकृति प्रेमी जैव विविधता और प्रकृति दोनों को एक साथ नजदीक से महसूस कर सकते हैं ।

यहां पर विभिन्न प्रकार की वनस्पति प्रचुर मात्रा में पाई जाती है, जिनमें प्रमुख रूप से विभिन्न प्रकार के ब्रायोफाइटा, टेरिडोफाइटा, जिम्नोस्पर्म ऑर्किड, एपिफाइट्स, बराबरी की झाड़ियां, ओक, बुराश और देवदार प्रमुख है। देवलसारी की पहचान दिलाने और यहां की जैव विविधता को सुरक्षित रखने में देवलसारी पर्यावरण एवं विकास संस्थान ने मुख्य भूमिका निभाई है।

इस स्थान के निदेशक श्री अरुण प्रसाद ने हमारे निवेदन पर पूरे समय हमारे साथ रहे और देवलसारी की जैव विविधता के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी ।

जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध यह पर्यटक स्थल शोध के लिए भी महत्वपूर्ण है। देवलसारी क्षेत्र को उत्तराखंड का पहला जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किए जाने की प्रबल संभावना है, इस दिशा में निरंतर कार्य चल रहा है।

इस भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाने मे वाणिज्य विषय की प्राध्यापिका आराधना राठौर ने पूर्ण रूप से सहयोग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *