महाविद्यालय, कमान्द में नए प्रवेशित छात्र/छात्राओं हेतु परिचय सह प्रेरण कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

आज दिनांक 19 अक्टूबर 2025 राजकीय महाविद्यालय, कमान्द में नए प्रवेशित छात्र/छात्राओं हेतु परिचय सह प्रेरण कार्यक्रम (Orientation cum Induction Programme) का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर गौरी सेवक के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ प्रारम्भ किया गयाI तदुपरांत प्राचार्य द्वारा समस्त विद्यार्थियों का स्वागत किया गया और समस्त प्राध्यापकों का छात्र छात्राओं का परिचय करवाया।

इसी मध्य में सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा सर्वप्रथम ब्लाक थौलधार से सहायक समाज कल्याण अधिकारी श्रीमति आँचल वेद्वाल कि उपस्थिति में छात्र छात्राओं को एंटी ड्रग कि शपथ दिलवाई गयी और उनको इस बुराई को समाज से जड़ से ख़तम करने के लिए आव्हान किया गया I

इस अवसर पर प्राचार्य गौरी सेवक के द्वारा विद्यार्थियों को महाविद्यालय में अनुशाशन और शिक्ष्ण सम्बधि कार्यवाही और अन्य शेक्षणिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया और विद्यार्थियों को महाविद्यालय में रोज़ कक्षाओं में उपस्थित रहने के बारे में बताया गया I

इस अवसर पर डॉ. बीना रानी जोशी ने महाविद्यालय के इतिहास, सांस्कृतिक क्लब और छात्रवृति के सन्दर्भ में बताया I

डॉ. शैफाली शुक्ला के द्वारा महिला सेल के कार्यों के साथ साथ महाविद्यालय में अनुशासन के सन्दर्भ में बताया गयाI डॉ. दीपक राणा के द्वारा समर्थ पोर्टल, समय सारिणी एवं महाविद्यालय में चल रहे ऐड ऑन कोर्स के सन्दर्भ में जानकारी डी गयीI

डॉ. नीना शर्मा के द्वारा एन एस एस, रोवर्स-रेंजर्स, और रेड क्रॉस के सन्दर्भ में जानकारी दी गयी I सहायक पुस्तकालयध्यक्ष श्री सतेंदर डोभाल के द्वारा ONOS, पुस्तकालय प्रबधन और पुस्तकों और रीडिंग रूम उपयोग के सन्दर्भ में छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया I

डॉ. राकेश मोहन नौटियाल के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत 2025-26 से लागू नवीन पाठ्यक्रम 2025 और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों और उसकी उपयोगिता पर विस्तार से बताया गयाI इसके साथ साथ यह भी बताया गया कि छात्र छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरते हुए किस प्रकार सावधानी बरतनी चाहिए I तदुपरांत सोहन सिंह रावत जी के द्वारा कार्यालय के सन्दर्भ में छात्रों को बताया गयाI अंत में महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को उनके उत्कृष्ट भविष्य के लिए शुभकामना प्रदान कि गयी और महाविद्यालय के विकास में उनके विकास हेतु उनको प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम कि समाप्ति कि घोषणा कि गयी I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *