महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में राष्ट्र सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन

Spread the love

कल दिनांक 8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में राष्ट्र सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि Eo अगस्त्यमुनि निकिता भट्ट और प्राचार्य के सी दुत्पुड़ी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो के सी दुत्पुड़ी ने समस्त महाविद्यालय परिवार को महिला दिवस की शुभकामनाएं हुए कहा कि किसी भी प्रकार का ऐसा कोई कार्य नहीं है जो स्त्रियां नहीं कर सकती स्त्रियां पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं ।

मुख्य अतिथि ने महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव को बताया साथ ही समाज में नारी के सर्वोच्च स्थान और महत्व के विषय में वर्णन किया। तत्पश्चात् राष्ट्र सेवा योजना इकाई के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ विष्णु कुमार शर्मा ने वर्तमान समय में समाज में महिलाओं के योगदान और महत्व के विषय में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। डॉ अंजना फर्स्वाण महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए यह कहा कि महिला दिवस का उद्देश्य लैंगिक भेदभाव समाप्त कर एक समान और सशक्त समाज का निर्माण करना है।

डॉ मनीषा ढ़ोबाल ने समाज में पुरुष के समान ही महिलाओं का योगदान है इस विषय पर अपना वक्तव्य रखा। तत्पश्चात् भाषण प्रतियोगिता जिसका विषय ” सामाजिक विकास में महिलाओं का योगदान” रहा का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

डॉ शशि बाला रावत ने स्वरचित कविता के माध्यम से अपने विचार प्रकट किए साथ ही भाषण प्रतियोगिता का निर्णय भी दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंशु बीए द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान दीपिका एम ए, तृतीय स्थान अनुज नेगी बीए चतुर्थ सेमेस्टर में प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ तनुजा मौर्य और स्वयंसेवी अंशु द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *