महाविद्यालय अगरोडा धारमंडल में उद्यमिता योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Spread the love
  • देवभूमि उद्यमिता योजना: उत्तराखंड में उद्यमिता को नया आयाम

शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोडा धारमंडल टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 8 अक्टूबर 2024 को प्राचार्य डॉ0 के0 एस0 जौहरी तथा महाविद्यालय देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी डॉ0 अजय कुमार के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्राचार्य महोदय द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया तथा महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य महोदय द्वारा इस योजना के माध्यम से युवाओं को उनके क्षेत्र में स्वरोजगार के कार्य के लिए प्रेरित किया गया तथा उद्यमिता के प्रति रुचि पैदा करने के लिए प्रेरित किया गया जिससे कि छात्र-छात्रा स्वरोजगार तो करें ही साथ ही अन्य लोगों को रोजगार प्रदान करने वाले भी बने।

महाविद्यालय देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी डॉ0 अजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता की जानकारी दी तथा बताया कि उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार तथा ई0डी0आई0आई0 अहमदाबाद उद्यमिता विकास हेतु स्वरोजगार के प्रति के जागरूक करने के लिए कितने प्रयास कर रहा है।

मुख्य वक्ताओं के रूप में महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा तीन स्थानीय विशेषज्ञों तथा वक्ताओं को आमंत्रित किया गया।

जिसमें मुख्य वक्ताओं मनीष भंडारी जी, भगवती प्रसाद नौटियाल तथा योगेंद्र सिंह नेगी जी द्वारा स्वरोजगार से संबंधित अपने-अपने विषय की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

मंच का संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर भारत गिरी गोसाई तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापक श्री अमित कुमार सिंह द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी तथा छात्राएं उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *