महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) में Stress Management Workshop का कार्यक्रम सम्पन्न|

Spread the love

महाविद्यालय राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) में  Stress Management Workshop का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए महाविद्यालय प्राध्यापक श्री अमित कुमार सिंह द्वारा प्राध्यापक, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत करवाया गया, तत्पश्चात डाॅ0 राकेश रतूड़ी द्वारा तनाव एवं तनाव प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए तनाव के प्रकार, इसके लक्षण एवं प्रबंधन के सन्दर्भ में पी.पी.टी. के माध्यम से अवगत करवाया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डाॅ0 मनीष सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी, आयुष, अति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, धारकोट द्वारा तनाव के कारण मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों तथा उनके उपचारों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय द्वारा महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं कों तनाव के कारण कार्यक्षमता पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया गया तथा अवगत करवाया गया कि तनावमुक्त रहकर आप किस प्रकार संस्थान एवं राष्ट्र को अग्रणी बनाने हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सकते हैं।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *