मखलोगी क्षेत्र में गुलदार के आतंक से ग्रामीणों मे भय

Spread the love

गजा विकास खंड चम्बा के पट्टी मखलोगी क्षेत्र में दोपहर मे ही गुलदार दिखाई देने से ग्रामीणों मे भय का माहौल बना हुआ है।

मखलोगी पट्टी के ग्राम तुंगोली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह रावत ने बताया कि ग्राम मणोगी निवासी श्रीमती आरती नेगी अपने गाँव से स्कूटी मे टिंगरी जगेठी मोटरमार्ग से नकोट बाजार आ रही थी, टिंगरी गाँव के निकट गुलदार ने पीछे से हमला कर दिया, जिससे स्कूटी नीचे गिर गई व महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहीं गाँव के लोगों ने शोरगुल मचाया जिससे गुलदार भाग गया, महिला की जान बच गई।

दूसरी ओर अमर देव बडोनी निवासी ग्राम गैरु तुंगोली नकोट बाजार से अपनी दुकान बंद कर शाम ढलते ही घर जा रहा था तो नकोट बाजार से आधा किलोमीटर दूर सनराइज़ पब्लिक स्कूल के पास गुलदार ने कार पर झपटा मार दिया, कार के शीशे बंद होने के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ।

बडोनी ने कार के अंदर से ही शोरगुल मचाया, कुछ दिनों पहले ग्राम दंदेली निवासी गबर सिंह नेगी ने भी तहसील दिवस गजा मे जिलाधिकारी के पास शिकायत की है कि उनके गाँव में गुलदार ने एक गौवंश को मार दिया है।

सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह रावत ने वन विभाग नई टिहरी रेंज से मामले का संज्ञान लेने का अनुरोध किया है उन्होंने न्याय पंचायत नकोट मे आगामी 30 दिसम्बर को आयोजित सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में इसकी शिकायत दर्ज करायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *