पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाए पाकिस्तान द्वारा भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने के प्रयास को भारतीय रक्षा प्रणाली ने विफल कर दिया। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम S-400, जिसे ‘सुदर्शन चक्र’ भी कहा जाता है, ने पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोनों को हवा में ही नष्ट कर दिया।
आतंकियों पर हुए प्रहार के बाद बिलबिलाए पाकिस्तान ने बीती रात भारत पर हमला करने की नाकाम कोशिश करी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए ड्रोनों की मदद से पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया था।
पाकिस्तान ने इसके बाद देर शाम पुनः राजस्थान और गुजरात के शहरों पर कई मिसाईलों से हमले किये जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने पूर्णतः विफल कर दिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के F-16 और JF-17 लड़ाकू विमानों को भी मार गिराया है।
भारत ने पाकिस्तान के ऊपर जवाबी कार्रवाई करते हुए लाहौर और सियालकोट पर मिसाईलों से हमला प्रारम्भ कर दिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के लाहौर, फैसलाबाद, सियालकोट सरगौधा और मुल्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह तबाह किया गया।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com