भाजपा नेता श्री बृजेश कुमार शर्मा ने शिवालिक नगर, पालिका के अध्यक्ष पद के लिए की दावेदारी

Spread the love

आगामी नगर पालिका शिवालिक नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए 1997 से विभिन्न पदों पर रहने वाले भाजपा नेता श्री बृजेश कुमार शर्मा ने भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर जिला अध्यक्ष श्री संदीप गोयल जी को अपना आवेदन पत्र दिया।

बृहस्पतिवार को बृजेश कुमार शर्मा ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचकर श्री संदीप गोयल जी को आवेदन सोपाऔर कहा कि मैं वर्ष 1997 से पार्टी में लगातार समर्पित होकर, विभिन्न पदों पर कार्य करता रहा हूं, और पांच बार भेल रानीपुर विधानसभा का संयोजक भी रहा हूं, मेरा पूरा परिवार भारतीय जनता पार्टी के परिवार के रूप में पार्टी की रीति नीति में विश्वास रखते हुए, निरंतर भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नक्शे कदम पर चलते हुए, समाज को एक नई दिशा देने का काम करूंगा, उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, कि अगर भारतीय जनता पार्टी संगठन ने मुझे नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ने का मौका दिया तो, मैं इसमें ऐतिहासिक जीत दर्ज करूंगा और शिवालिक नगर क्षेत्र को देश का नंबर वन नगर पालिका बनाऊंगा।

इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष इंद्राज दुग्गल, दर्शना सिंह जिला पंचायत सदस्य, योगेश शर्मा खेल कूद प्रकोष्ठ जिला संयोजक, जिला उपाध्यक्ष मन्नू रावत, चंद्रभान, नीलम, पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ ओम प्रकाश सिंह, आदित्य शर्मा महावीर शर्मा, संदीप गोयल, सुरेंद्र त्यागी, आनंद राजपूत, पवनदीप, प्रशांत कुमार , उपदेश चौहान, रमेश पाठक, राधे श्याम, दीपक, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *