- राज्य स्थापना दिवस पर किया जनपद स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन
हरिद्वार, 9 नवम्बर। राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती के अवसर पर खेल विभाग एवं जिला प्रशासन हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान मे रोशनाबाद स्टेडियम मे मिनी एवं सब जूनियर बालक बालिका वर्ग की जनपद स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक रानीपुर आदेश चौहान ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभाशाली नन्हे खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। आदेश चौहान ने कहा कि बॉक्सिंग संयम व अनुशासन का खेल है। लगातार अभ्यास करने से जीवन में ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है।
उन्होंने खिलाड़ियों के अनुशासन उत्साह और खेल भावना की सराहना की। इस अवसर पर हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विशाल गर्ग ने कहा कि एसोसिएशन बॉक्सिंग खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के हितों के लिए लगातार कदम उठा रही है।
लगातार प्रतियोगिताओं के आयोजन से जनपद में कई होनहार खिलाड़ी सामने आए हैं। जो आगे चलकर प्रदेश, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पर अपनी प्रतिभा से हरिद्वार, उत्तराखंड एवं भारत का नाम रोशन करेगे। इस दौरान जिला खेल अधिकारी शबाली गुरूंग, प्रजापति कुकरेती, बॉक्सिंग कोच एव एसोसिएशन के जिला सचिव नवीन चौहान, लोकपाल एवं सहसचिव राकेश चौधरी, खिलाड़ी एवं कोच मौजूद रहे।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
