हरिद्वार: बीएचईएल हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का समापन हुआ। इस टूर्नामेंट में बीएचईएल की 11 इकाइयों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में त्रिची ने हरिद्वार को हराकर खिताब जीता।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि टी. एस. मुरली ने कहा कि खेल से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि इससे कार्यक्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि खेल हमें बेहतर इंसान बनाते हैं। इस मौके पर कई खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए।