श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय , बादशाहीथौल के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सी.एस. नेगी द्वारा आज दिनांक 17 में 2025 को पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश में औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण में परीक्षा नियंत्रक, प्रो. नेगी द्वारा परीक्षा केंद्र की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया।
इस दौरान परीक्षा नियंत्रक प्रो. नेगी द्वारा संपूर्ण कक्षाओं में संचालित हो रही परीक्षाओं का, परीक्षा नियंत्रण कक्ष, स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी आदि का गहनता से निरीक्षण किया गया।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. नेगी द्वारा बताया गया कि उक्त केंद्र पर परीक्षार्थियों की बैठक व अन्य परीक्षा सम्बन्धी उचित व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की कि वे परीक्षा केंद्र में परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के उपयोग न करें, यदि कोई परीक्षार्थी अनुचित साधनों का उपयोग करता है, तो उसके खिलाफ विश्वविद्यालय द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि माननीय कुलपति के आदेशानुसार सभी केन्द्राध्यक्ष व परीक्षा प्रभारी सुनिश्चित करें कि परीक्षाओं का संचालन पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से किया और परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि परीक्षा में निष्पक्षता परीक्षार्थियों के भविष्य की गारन्टी व छात्रों का सम्मान होता हैं व विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रहित में पारदर्शी मूल्यांकन से छात्रों में विश्वास की नींव रखना है। निरीक्षण का उद्देश्य परीक्षा के संचालन में निष्पक्षता, पारदर्शिता, और गुणवत्ता को बढ़ावा देना है, जिससे छात्रों का मूल्यांकन सटीक और विश्वसनीय तरीके से किया जा सके।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com