फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर लंबगांव, टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 1 दिसंबर 2025 को “अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस” के उपलक्ष में जंतु विज्ञान विभाग (डॉ नीलम सैनी) एवं वनस्पति विज्ञान विभाग (श्रीमती प्रियंका डिमरी) संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।।
जिसमें महाविद्यालय के आदरणीय प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को एचआईवी एड्स के बारे में बताया कि, एड्स का मतलब एक्वायर्ड इम्यून डिफिशिएंसी सिंड्रोम है जो एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनो डिफिशिएंसी वायरस) संक्रमण का सबसे गंभीर और उन्नत चरण है। यह प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) को नुकसान पहुंचता है जिससे शरीर संक्रमण और कुछ कैंसर से नहीं लड़ पता है। एचआईवी आमतौर पर संक्रमित साथी के साथ यौन संपर्क या संक्रमित सुई या रक्त के संपर्क से फैलता है । उचित और नियमित एंट्री रेट्रोवायरल थेरेपी (ART) से एड्स को रोका जा सकता है। यह वाइरस मुख्यतः तरीकों से फैलता है साथ ही, बताया कि साथ बैठने, हाथ मिलाने, गले लगाने या एक साथ बैठकर खाना खाने से यह वायरस कोई प्रभाव नहीं डालता हैl प्राचार्य जी ने वायरस की संरचना के बारे में छात्र-छात्राओं को बहुत विस्तृत रूप से जानकारी दीl साथ ही सभी युवा साथियों से यह भी आग्रह किया कि सही जानकारी, सुरक्षित और जिम्मेदार व्यवहार, अफवाहों पर विश्वास न करना, जागरूक रहना और दूसरों को जागरूक करनाl
” ज्ञान ही सुरक्षा और जागरूकता ही एड्स से बचाव का सबसे बड़ा हथियार हैl”
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने कहा की हम सभी मिलकर एक स्वस्थ, सुरक्षित और संवेदनशील समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं ।
महाविद्यालय की इस महत्वपूर्ण कार्यशाला का संचालन गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष मयनी चौधरी के द्वारा किया गया, तथा कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण कर्मचारी गण और अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेl

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
