हरिद्वार- सेल की लड़की को हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी फूफा को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। मां-बाप की मौत के बाद नाबालिक अपने फूफा के यहां रह रही थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
हरिद्वार जनपद के थाना पिरान कलियर निवासी ग्राम कुआखेडा थाना कोतवाली कलियर जिला हरिद्वार ने आरोपी नीटू पूत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम इमलीखेड़ा थाना कलियर जनपद हरिद्वार के विरूद्ध खुद के साले की नाबालिग लडकी के साथ लगातार जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये जाना तथा इसकी जानकारी किसी को न बताये जाने पर पीडिता को जान से मारने की धमकी दिये जाने जाने के सम्बन्ध में थाना पिरान कलियर में तहरीर देकर 21 अगस्त को मुकदमा दर्ज करवाया था।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी हरिद्वार द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में थाना कलियर पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये सीसीटीवी कैमरो, एवं सीडीआर आदि का अवलोकन कर जनपद के सम्भावित स्थानो में दबिश देकर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नीटू उपरोक्त को 24 घंटे के भीतर हज हाउस के पास पिरान कलियर से गिरफ्तार किया गया।
पीडिता के माता-पिता की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है, पीडिता कुछ माह पूर्व अपने सगे फूफा नीटू के घर पर रहने के लिये आयी थी। नीटू अपनी भतीजी पर गलत निगाह रखता था। मौके का फायदा उठाकर नीटू ने घटना को अन्जमान दिया और 5-6 माह पूर्व से पीडिता के साथ दुष्कर्म करता रहा।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
