प्रेमनगर आश्रम में आयोजित किया जा रहा एल्कोहॉलिक्स एनॉनिमस संगठन का चार दिवसीय सम्मेलन

Spread the love

हरिद्वार, 13 नवम्बर। शराब की लत से जूझ रहे लोगों को नई दिशा देने के उद्देश्य से एल्कोहॉलिक्स एनॉनिमस (एए) हरिद्वार द्वारा हरिद्वार में 5वां सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। प्रेमनगर आश्रम में 13 से 16 नवंबर तक आयोजित किए जा रहे सम्मेलन में देशभर से 500 से अधिक सदस्य भाग लेंगे।

बृहष्पतिवार को प्रेमनगर आश्रम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज में यह संदेश फैलाना है कि शराब की लत कोई शर्म नहीं, बल्कि एक बीमारी है। जिसका इलाज संभव है। सम्मेलन में विशेष रूप से युवाओं को जागरूक करने पर जोर दिया जाएगा। सम्मेलन में एए इंडिया जनरल सर्विस ऑफिस के वरिष्ठ सदस्य, डॉक्टर और विशेषज्ञ भी शामिल रहेंगे। सीएमओ हरिद्वार डा.आरके. सिंह, प्रसिद्ध न्यूरो-मनोचिकित्सक डा.राजीव रंजन तिवारी, एए इंडिया की क्लास ए ट्रस्टी संध्या और क्लास बी ट्रस्टी आनंद सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

सम्मेलन में भाग लेने आ रहे सदस्य भी अपने अनुभव, शक्ति और आशा को साझा करेंगे, ताकि शराब की लत से उबरने की प्रेरणा अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। बताया कि हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों में शराब के कारण सड़क हादसे और सामाजिक विघटन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में एए की पहल नशे की गिरफ्त में आए लोगों के लिए उम्मीद की किरण बन सकती है।

शराब की लत से उबरने के लिए व्यक्ति को न केवल चिकित्सीय सहायता की बल्कि सामाजिक समर्थन और सकारात्मक संगति की भी आवश्यकता होती है। संस्था का उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचना है जो लत के कारण खुद को अकेला महसूस करते हैं। संगति, सेवा और सामुदायिक सहयोग से हर व्यक्ति अपना जीवन दोबारा संवार सकता है।

ए क्लास ट्रस्टी डा.संध्या पवार ने बताया कि एल्कोहॉलिक्स एनॉनिमस (एए) उन लोगों का संगठन है, जो शराब की लत से छुटकारा पाने के लिए एक-दूसरे की मदद करते हैं। इसमें सदस्यता के लिए कोई शुल्क या शर्त नहीं है, बस शराब छोड़ने की इच्छा आवश्यक है। यह किसी धार्मिक, राजनीतिक या सामाजिक संस्था से संबद्ध नहीं है। एए का मुख्य उद्देश्य संयमित रहना और दूसरों को संयम प्राप्त करने में मदद करना है।

एए हरिद्वार से जुड़े प्रमुख समूहों में आशा ग्रुप ज्वालापुर, जागृति ग्रुप कनखल, मुक्ति ग्रुप बहादराबाद और अनुभव ग्रुप रोशनाबाद शामिल हैं। हरिद्वार में ए.ए. की बैठकें प्रत्येक गुरुवार को शाम 4ः45 से 5ः30 बजे तक आयोजित की जाती हैं। इच्छुक व्यक्ति बिना किसी शुल्क के बैठकों में शामिल होकर नशामुक्ति की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। मोबाइल नंबर 9012002229 और 9105546541 संस्था से संपर्क कर सकते हैं।

प्रैसवार्ता के दौरान संगठन के जुड़े लोगों ने अपने अनुभव भी साझा किए। प्रैसवार्ता में डा.संध्या पवार, प्रमिला, प्रिंस, उमाकांत कुणाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *