हरिद्वार, 20 नवम्बर। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विशाल गर्ग ने नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी के साथ हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन एवं दुग्धाभिषेक कर मां गंगा से आशीर्वाद लिया।
श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने गंगा पूजन करने हरकी पैड़ी पहुंची जिला कार्यकारिणी का फूलमाला पहनकर स्वागत किया।
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल को मजबूत एवं सशक्त कर ऊंचाइयो की ओर ले जाने का लक्ष्य है।
व्यापारियों के हितों में मिलजुल कर प्रयास किए जाएंगे। आर्थिक रूप से कमजोर व्यापारियों की मजबूती के लिए भी कदम उठाए जाएंगे। व्यापारियों के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा। व्यापारी राज्य की प्रगति में अपना सहयोग प्रदान करते हैं। अनेकों प्रकार के टैक्स समय पर देते हैं। डा.विशाल गर्ग ने कहां कि व्यापार मधुर व्यवहार से ही चलता है। व्यापारियों को अपने उत्पादों की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। तहसील अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक एवं तहसील महामंत्री आदेश मारवाड़ी ने कहा कि कुंभ मेला नजदीक है। कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने में व्यापारियों की हमेशा ही निर्णायक भूमिका रहती है। उन्होंने व्यापारियों से भी अपील की कि अपनी दुकानों के सामने सड़क पर सामान ना लगाएं। व्यापार को व्यवस्थित रूप से करना चाहिए। किसी भी व्यापारी के समक्ष कोई दिक्कत परेशानी आती है तो विशेष रूप से चर्चा कर मिलजुल कर समाधान करना चाहिए।
शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी सभी को साथ लेकर व्यापारियों के हित में काम करेगी। श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने जिला कार्यकारिणी को बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान तहसील अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, तहसील महामंत्री आदेश मारवाड़ी, प्रदेश सचिव मयंक मूर्ति भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार कश्यप, जिला उपाध्यक्ष विशाल मूर्ति भट्ट, प्रदीप मेहता, पंकज छाबड़ा, संजीव बालियान, संगठन मंत्री लकी वर्मा, विक्रम सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अजय अरोड़ा, मनोज सिरोही, विमल सक्सेना सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल रहे।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
