पोखरी महाविद्यालय का दंदेली ग्राम सभा में लगा सात दिवस का एनएसएस शिविर संपन्न

Spread the love

पोखरी महाविद्यालय का दंदेली ग्राम सभा में लगा सात दिवस का एनएसएस शिविर हुआ संपन्न

सात दिवसीय शिविर के समापन पर बीर सिंह रावत, ईश्वरी प्रसाद बिजल्वाण अभिभावक संघ अध्यक्ष के साथ-साथ क्षेत्र के निवर्तमान प्रधान रहे उपस्थित

राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वाली टिहरी गढ़वाल की एन.एस.एस. इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर समापन कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ शशि बाला वर्मा, बीर सिंह रावत, ईश्वरी प्रसाद बिजल्वाण, भारती सजवाण, दीप प्रज्वलित के साथ किया, बताते चले कि स्वयंसेवीयों ने गढ़वाली गीतों, कुमाऊँनी, जोनसारी, पंजाबी गीतों और नृत्यों की शिविर के समापन कार्यक्रम में प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख और अभिभावक संघ अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद बिजल्वाण ने इस कार्यक्रम को सफ़ल आयोजन बताता और बधाई दी, और स्वयसेवको को गांव के प्रति, क्षेत्र के प्रति, प्रदेश के प्रति स्वच्छता का संदेश गांव-गांव घर घर तक पहुचाने पर जोर दिया और महाविद्यालय की छात्र संख्या बढाने के लिए अभियान चलाने का आश्वासन दिया।

पूर्व अभिभावक संघ अध्यक्ष बीर सिंह रावत ने इस शिविर की सराहना की ओर कैम्प स्थल पंचायत भवन के लिए भूमि दान देने वाले स्वर्गीय राजेंद्र बिष्ट को भी याद किया, और महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु भूमि पोखरी में ही चयनित करने की बात कही और पूर्ण सहयोग की बात कहीी।

PTA उपाध्यक्ष जोत सिंह असवाल ने कार्यक्रम अधिकारी और उनकी टीम के साथ सात स्वयंसेवीयों को पुरस्कृत किया, समापन के इस अवसर पर हुए कार्यक्रमों में उत्तराखंड के हर क्षेत्र और भरत वर्ष की संस्कृत को नृत्यों और गीतों के माध्यम से प्रदर्शित करने का काम किया , इसी अवसर पर लगातार दूसरी बार साक्षी फर्नीचर रुड़की हरिद्वार की ओर से एडवोकेट राजेश सैनी ने सभी स्वयंसेवकों को पुरस्कृत किया।

निवर्तमान प्रधान दंदेली श्रीमती भारती सजवाण ने NSS स्वयंसेवियो/ शिविर का ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि के रूप में यथासम्भव निरन्तर 3 मार्च से 9 मार्च भरपूर सहयोग किया इस हेतु महाविद्यालय कीप्राचार्यऔर NSS कार्यक्रम अधिकारी सरिता सैनी ने उनकी सहयोग हेतु सराहना की ।

इस अवसर पर बीर सिंह रावत, ईश्वरी प्रसाद बिजल्वाण, जोत सिंह असवाल, भारती सजवाण, किरन बिजल्वाण, ज्ञान सिंह सजवाण, एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी सरिता देवी डॉ०नीमा भेतवाल , एडवोकेट राजेश सैनी, संदीप पुरोहित, राजेश गैरोला , नरेश रावत, अंकिता ,किरण ,काजल ,मनीषा, मीनाक्षी ,अमीषा ,पूजा, पूनम ,निकिता ,मानसी आदि .एस.एस के सभी स्वयंसेवी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *