हरिद्वार: भाजपा महिला मोर्चा, जिला मीडिया प्रभारी रंजीता झा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर ग्रीन इनिशिएटिव संस्था के तत्वावधान में सेक्टर -1 भेल के फुटबॉल ग्राउंड में पौधारोपण किया गया। इस कार्य में बड़ी संख्या में नए छायादार पौधे लगाए गए और पुराने लगाए हुए पौधों की साफ सफाई का भी काम किया गया।
इस मौके पर रंजीता झा ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़कर सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ लगाए साथ ही लगे हुए पेड़ों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लें । ग्रीन इनिशिएटिव संस्था के अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अगर एक-एक पौधे को गोद ले लें तो यह अभियान
पूर्णत: सफल हो जाएगा ,जरूरत है हमें अपनी जिम्मेदारियां को समझने की। यह अभियान निरंतर चलते रहना चाहिए। माननीय प्रधानमंत्री ने हमें अपने कर्तव्यों को याद कराया है आगे हमें अपनी जिम्मेदारी खुद समझनी होगी। पर्यावरण में फैलते प्रदूषण और ऑक्सीजन की हो रही कमी से सभी व्यक्तियों को सजग हो जाना चाहिए।
कार्यक्रम में रंजीता झा, सुधा राठोर, अर्चना झा , मीनाक्षी , यतीश राठौर, संतोष झा, मनोज द्विवेदी , तरुण शुक्ल, गौरव कुमार , देवेश वशिष्ठ, हरि नारायण त्रिपाठी , सुनील गुप्ता, टीका राम भारद्वाज,आदि उपस्थित रहे।