पीएलएमएस परिसर, ऋषिकेश में कुलपति प्रो एन के जोशी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन
आज दिनांक 27.07.2024 को अपरान्ह 12:00 बजे पं० ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश के मेडिकल लैब टैक्नोलॉजी विभाग में माननीय कुलपति महोदय प्रो एन के जोशी की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई, जिसमें विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा कर संस्तुति की गयी
इस बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री दिनेश चन्द्रा, उपकुलसचिव डॉ० आर० के० जोशी, निदेशक, पं० ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश प्रो० एम० एस० रावत संकायाध्यक्ष विज्ञान, प्रो० जी० के० धींगरा, संकायाध्यक्ष कला प्रो० डी० सी० गोस्वामी, संकायाध्यक्ष वाणिज्य प्रो० कंचनलता सिन्हा, निदेशक, आई०क्यू०ए०सी० प्रो० हितेन्द्र सिंह, निदेशक शोध अध्ययन प्रो० अहमद परवेज, अपर निदेशक शोध अध्ययन प्रो० स्मिता बडोला, सदस्य आई०क्यू0ए0सी प्रो0 अजंनी प्रसाद दुबे, उपस्थित रहे ।
बैठक में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के अंतर्गत आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) की गतिविधियों और उपलब्धियां की समीक्षा की गई तथा नैक की नई गाइडलाइन के अनुसार सभी मापदंडों का कवरेज तथात्मक दस्तावेज का संग्रह एवं समयबद्धता पर भी चर्चा की गई।
वर्तमान सत्र में नैक हेतु आवश्यक फीडबैक फॉर्म ऑनलाइन प्राप्त करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। एनईपी 2020 के तहत स्नातक 5th सेमेस्टर हेतु इंटर्नशिप एवं औद्योगिक भ्रमण हेतु दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में प्राध्यापको से उनकी प्रगति आख्या नैक एवं दीक्षांत आदि के मध्य नजर अभिलंब जमा करने हेतु भी निर्देश दिए गए इसके अतिरिक्त नैक हेतु
नई गाइडलाइन के अंतर्गत निर्धारित मानकों की जानकारी फैकल्टी को प्रदान करने हेतु वर्कशॉप दिनांक 8 अगस्त 2024 को निर्धारित की गई ।परिसर में रिसर्च एंड डेवलपमेंट लैब स्थापित करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए जिसमें महत्वपूर्ण उपकरणों को एक एक स्थान पर रखा जा सके एवं शोध छात्र उसका उचित उपयोग कर सके ।
विश्वविद्यालय में होने वाले समस्त कार्यक्रम सूचनाओं को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रतिदिन अपडेट करने हेतु परिसर एवं विश्वविश्वविद्यालय स्तर पर जिम्मेदारियां दी गई।शोध हेतु प्लेगिरिज्म सॉफ्टवेयर एवं सदस्यता हेतु रुपए 50000 आवंटन हेतु पुस्तकालय को स्वीकृति प्रदान की गई।
विश्वविद्यालय में उच्च कोटि के जनरल्स की संख्या बढे इस हेतु विभिन्न एजेंसियों से जनरल की सदस्यता हेतु दिशा निर्देश दिए गए। विश्वविद्यालय स्तर पर प्रकाशित तीन शोध जनरल का प्रकाशन एवं छपवाने हेतु कोटेशन आमंत्रित करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए तथा इस हेतु समस्त व्यय विश्वविद्यालय द्वारा वहन किए जाने हेतु संतुति दी गई।
बैठक में प्रायोगिक परीक्षा कराने हेतु बाह्य परीक्षक का मानदेय एवं यात्रा भत्ता हेतु अग्रिम धनराशि परिसर की मांग पर विश्वविद्यालय द्वारा स्थानांतरित करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
विभाग अध्यक्ष समस्त परीक्षा के पेपर सेटिंग वही परीक्षक नियुक्ति एवं मॉडरेशन का कार्य देखेंगे उक्त परिवर्तन सम सेमेस्टर से लागू होगा। परिसर द्वारा ग्रीन केंपस हेतु विभिन्न कार्यों का निर्धारण एवं ग्रीन ऑडिट का कार्य संपन्न कराया जाएगा ।
जंतु विज्ञान में सत्र 2024 -25 से कीट विज्ञान का विकल्प स्नातकोत्तर स्तर पर प्रारंभ किए जाने हेतु पुस्तकों को क्रय करने हेतु अनुमति प्रदान की गई।
बैठक में लघु शोध हेतु प्रारंभिक धनराशि (सीड मनी) रुपया एक लाख (अधिकतम) एक वर्ष हेतु निर्धारित की गई जिसका प्रस्ताव संबंधित प्राध्यापक पूर्व में विश्वविद्यालय को प्रेषित करेंगे इस हेतु निदेशक शोध अध्ययन को दिशा निर्देश तैयार करने हेतु अधिकृत किया गया।