नशे के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी
पथरी पुलिस ने ग्राम बोडोहेड़ी में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” के तहत चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया।
“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” एवं ऑपरेशन नई किरण को सफल बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर थाना पथरी पुलिस द्वारा ग्राम बोडोहेड़ी में चौपाल का आयोजन किया गया।
ग्रामीणों को नशे से दूर रहने, नशे का समर्थन न करने, तथा नशा तस्करी की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए जागरूक किया गया। गौराशक्ति ऐप, उत्तराखंड पुलिस ऐप, साइबर अपराध व यातायात सुरक्षा की जानकारी भी दी गई। ग्रामीणों ने नशा मुक्ति अभियान में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
